- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news475 कोरोना पॉजिटिव मिले, 485 हुए स्वस्थ, 8 मौत

475 कोरोना पॉजिटिव मिले, 485 हुए स्वस्थ, 8 मौत

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को भी नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बुधवार को 475 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 485 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 7 हजार 389 हो गई। हालांकि इस बीच कोरोना से 8 मौतों की पुष्टि चिंता बढ़ाने वाली भी रही।
कोरोना ने ली आठ जानकोरोना से जिले में बुधवार को 8 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। चिकित्सा विभाग के अनुसार दांता के लोसल कस्बे की 48 वर्षीय महिला, कूदन के खाखोली गांव के 45 वर्षीय प्रौढ़, लोसल छोटी निवासी 73 वर्षीय महिला, पिपराली के कोलीडा गांव के 26 वर्षीय युवक, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के सूतोद गांव की 40 वर्षीय महिला, पिपराली के शिवसिंहपुरा निवासी 35 वर्षीय युवक की सांवली के कोविड अस्पताल में मौत हुई। जबकि फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ़ शेखावाटी कस्बे की 47 वर्षीय महिला की चूरू के जिला अस्पताल में मृत्यु हुई है। विभाग के अनुसार जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 142 जनों की मौत कोरेाना से होने की पुष्टि हो चुकी है।
यहां मिले कोरोना मरीजबुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सीकर शहर में 137 मिले। इसके अलावा फतेहपुर में 12, खण्डेला में 3, कूदन में 80, लक्ष्मणगढ़ में 85, नीमकाथाना में 9, पिपराली में 75, श्रीमाधोपुर में 58 और दांता में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। विभाग के अनुसार जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 84 हजार 961 सैम्पल लिए गए। इनमें से 15 हजार 466 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं 67 हजार 442 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है ।
1324 लिए सैम्पलजिले में बुधवार को 1324 नए कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनके सहित जिले में अब 2 हजार 53 सैम्पल की जांच लंबित हो गई है। विभाग के अनुसार जिले में अब तक 2 लाख 41 हजार 628 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 24 हजार 927 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 17 हजार 295 कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -