- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news40 करोड़ का कारोबार प्रभावित

40 करोड़ का कारोबार प्रभावित

- Advertisement -

सीकर. कोरोना संक्रमण के कारण 46 दिन बाद बुधवार को सुबह शहर में बाजार तो खुले, लेकिन बाजारों से रौनक पूरी तरह गायब रही। दो घंटे का समय दुकानों की सफाई और धूप-अगरबत्ती करने में ही बीत गया। इसके बाद दो घंटे तक व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते हुए नजर आए। इस बीच मौसम का मिजाज और बदलने से ग्राहकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि बाजार में वाहनों की भीड़ रही। मॉडिफाइड लॉकडाउन में छूट मिलने के कारण लोग वाहनों में बैठकर बाजार में निकले। इसी के साथ प्रशासनिक तंत्र भी सक्रिय रहा। बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। हालांकि अधिकतर दुकानदार गाइड लाइन के साथ संक्रमण से बचाव को लेकर गंभीर दिखे। दुकानों पर मास्क के साथ सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई थी। जिलेभर में बाजार खुलने के बाद भी 40 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ।तबेला बाजार: रौनक गायब आसमां से गिर रही बरसात की बूदों के बावजूद शहर के तबेला बाजार में सुबह नौ बजे तक अधिकतर दुकानें खुल गई थी। दुकानदार दस बजे तक दुकानों की सफाई में जुटे थे। लेकिन शहर के इस प्रमुख बाजार में ग्राहकों की रौनक कहीं भी नजर नहीं आई। यहां अधिकतर कपड़े व श्रृंगार के सामान की दुकानें हैं। व्यापारियों का कहना था कि शादी-विवाह की सीजन नहीं होने और बाजार खुलने का पहला दिन होने के कारण लोग अभी खरीददारी का रूझान नहीं दिखा रहे हैं। नई गाइडलाइन में दुकानों का समय बढऩे पर ही बाजार में रौनक लौटेगी। जाट बाजार: भीड़ रही शहर के प्रमुख जाट बाजार में बुधवार को सुबह भीड़-भाड़ का आलम रहा। बाजार में सुबह अधिकांश दुकानें खुल गई, लेकिन लम्बे समय बाद दुकानों के खुलने से यहां वाहनों की भीड़ नजर आई। लेकिन अधिकतर लोग सब्जी और परचूनी के सामान की ही खरीददारी कर रहे थे। यह ही स्थिति सुभाष चौक, सालासर बस स्टैंड, घंटाघर, स्टेशन रोड सहित अन्य बाजारों की रही। दुकानों की सफाई में ही 11 बजे गए। इसके बाद बाजार बंद हो गए। प्रशासनिक अमला भी रहा सक्रिय शहर के दुकानें खुलने के साथ गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए प्रशासनिक अमला भी सक्रिय रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बाजार का दौरा करते रहे। इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों व गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के भी चालान काटे गए।काटे चालान, 10 को किया क्वॉरंटीनतय समय बाद बाजार खुले रहने व कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीकर शहर में पुलिस व प्रशासनिक टीमों की ओर से 50 से अधिक चालान काटे गए। वहीं दस से अधिक लोगों को क्वॉरंटीन किया गया। इधर, कई व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की टीम तय समय से पहले ही बाजार बंद कराने पहुंच गई।व्यापारियों से किया जनसंपर्कबाजार खुलने के साथ गाइड लाइन को लेकर भी चिंता रही। व्यापारियों को कोरोना की नई गाइडलाइन की जानकारी देने के लिए जिला सीकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को जाट बाजार आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। व्यापार संघ के अध्यक्ष महावीर चौधरी ने बताया कि इस दौरान व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने का संकल्प दिलाया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -