- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में 4 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, कल यहां होगा टीकाकरण

सीकर में 4 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, कल यहां होगा टीकाकरण

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। वहीं, चार पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ होने से कोरोना के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या भी घटकर 7 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में मंगलवार को भी कोरोना जांच के लिए 1632 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। उन्होंने बताया कि जिलेभर में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 13 हजार 841 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 21 हजार 520 जने कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 1 लाख 21 हजार 255 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 772 सैम्पल की जांच की गई है। जिनमें कुल 30 हजार 981 शख्स कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 335 लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 हजार 639 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वीसी से समीक्षाकोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। मामले में मंगलवार को भी निदेशालय स्तर के अधिकारियों ने वीसी के जरिये जिलों के हालातों पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। वीसी में चिकित्सा संस्थानों में की गई व्यवस्थाओं, बैड, दवाइयों की उपलब्धता, मैन पावर, अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण और ऑक्सीजन की उपलब्धता, प्लांट के निर्माण व ऑक्सीजन कन्सनटेटर की उपलब्धता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में तीसरी लहर की रोकथाम व नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूसरी लहर के डेटा एनालिसिस के बाद जिले में तीसरी लहर की रोकथाम व नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वीसी में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, श्री कल्याण अस्पताल के डॉ दर्शन भार्गव सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। वहीं निदेशालय स्तर से अतिरिक्त निदेशक डॉ रवि प्रकाश शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ राकेश विशकर्मा, यूनीसेफ के प्रतिनिधि डॉ अनिल अग्रवाल ने समीक्षा की।
सीकर में कल यहां होगा वैक्सीनेशनचिकित्सा विभाग के अनुसार वैक्सीन की डोज मिलने पर जिले में बुधवार को टीकाकरण होगा। विभाग के अनुसार बुधवार को गुलाबी देवी स्कूल व श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में 18+ नागरिकों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगेगी। युपीएचसी स्वास्थ्य भवन में 18 व 45+ नागरिकों को कोवैक्सीन की दूसरी, राजेंद्र आयुर्वेद हॉस्पिटल में 18 + को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। इसी तरह जयपुर रोड स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में 18 + नागरिकों को कोविशील्ड की पहली तथा राजकीय माध्यमिक स्कूल समर्थपुरा में भी 18 + को कोविशील्ड की पहली डोज ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर लगाई जाएगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -