- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatजयपुर से 4, अजमेर से 2, काेटा-जोधपुर से 1-1 निजी ट्रेन चलेगी,...

जयपुर से 4, अजमेर से 2, काेटा-जोधपुर से 1-1 निजी ट्रेन चलेगी, रेलवे और कंपनी के बीच होगा 15 साल का कॉन्ट्रेक्ट

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/जयपुर.अब प्रदेश से भी प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने इस वित्त वर्ष 2020-21 में निजी ट्रेनें चलाने के लिए देशभर में 100 रूट बनाए हैं। इनकाे 12 क्लस्टर में बांटकर 150 निजी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

जयपुर से 4, अजमेर से दाे और काेटा-जाेधपुर से एक-एक निजी ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन चलाने वाली कंपनी को रेलवे को कम से कम 668 रु. प्रति किमी किराया देना होगा। ट्रेन एसी होगी या नॉन एसी और किराया भी कंपनी ही तय करेगी।

एक निजी ट्रेन के रवाना होने के बाद 15 मिनट तक उस रूट पर दूसरी ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे उन्हें रैक, इंजन, लोको पायलट और गार्ड उपलब्ध कराएगा। रेलवे और कंपनी के बीच 35 साल का कॉन्ट्रेक्ट होगा। सबसे अधिक किराया देने वाली कंपनी काे क्लस्टर अलॉट किया जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर में 12 ट्रेन चलाई जाएंगी।

रेलवे बोर्ड ने सोमवार को रिक्वेस्ट फॉर कोट (आरएफक्यू) जारी कर निजी कंपनियों से ट्रेन चलाने के लिए आवेदन मांगे हैं।जयपुर से दिल्ली-मुंबई-बैंगलुरू-कोटा-अजमेरजयपुर-बांद्रा टर्मिनस / सप्ताह में दो दिन जयपुर-बैंगलुरू / सप्ताह में एक या दो दिन जयपुर-उधमपुर / सप्ताह में छह दिन जयपुर-कोटा / रोजाना (वाया अजमेर, शकूरबस्ती (दिल्ली) चलेंगी ट्रेनें)

प्रतीकात्मक फोटो।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -