सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जिले में गुरुवार को भी कोरोना के रेकार्ड तोड़ 395 नए मरीज सामने आए। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो मरीजों की मौत हो गई। नीमकाथाना ब्लॉक के गांव ढाणी सागर जी भक्त निवासी 30 वर्षीय युवक की सांवली अस्पताल में मृत्यु हुई है। जो कार्डियो प्लनोमरी एरेस्ट से पीडि़त था। इसी ब्लॉक के खुरबड़ा निवासी 55 वर्षीय मरीज ने भी सांवली से जयपुर रैफर करते समय दम तोड़ दिया। मृतक सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत से पीडि़त था। नए मरीजों के बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार 296 हो गई। जिनका सांवली कोविड सेंटर, जयपुर आरयूएचएस के अलावा विभिन्न अस्पतालों व होम क्वारंटीन में उपचार चल रहा है।
सीकर शहर में 115 पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में गुरुवार को भी सबसे ज्यादा मरीज सीकर शहर से 131 मिले। जबकि फतेहपुर में 3, खण्डेला में 2, कूदन में 65, लक्ष्मणगढ़ में 41, नीमकाथाना में 3, पिपराली में 70, श्रीमाधोपुर में 3 और दांता में 93 नए मरीज मिले। इनमें कोरोना मरीज के संपर्क में आने से 94 संक्रमित हुए है। जबकि लक्षणात्मक 186, रैण्डम सैम्पलिंग में 86, यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 16 और 6 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा 5 हैल्थ वर्कर, 1 गर्भवती महिला और 1 पुलिस अभिरक्षा में मौजूद अपराधी भी कोरोना संक्रमित मिला है।
2351 सैम्पल लिए
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 4 हजार 737 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 12 हजार 165 केस पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 9 हजार 754 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरूवार को जिलेभर में 2351 सैम्पल लिए गए है।
4 हजार 856 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका
चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरूवार को जिले में 4 हजार 856 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में 700 जनों को टीका लगाया गया। लक्ष्मणगढ में 649, पिपराली में 320, दांता में 380, श्रीमाधोपुर में 873, नीमकाथाना में 634 तथा सीकर शहर में 1300 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि 3 हजार 26 लोगों को टीके की पहली तथा 1830 को दूसरी डोज लगाई गई।
शुक्रवार को यहां होगा टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर के श्री कल्याण अस्पताल, नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल, सालासर बस स्टैण्ड स्थित अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल कायस्थ मोहल्ला, बजाज रोड़ स्थित जैन भवन में 45 साल से अधिक आयु के नागरिकों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा। जबकि शहर के मित्तल जैन, व गुरूकृपा अस्पताल में 250 रूपए में टीकाकरण होगा।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -