- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsनौकरी व लोन दिलाने का झांसा देकर यूं ठगे 30 हजार

नौकरी व लोन दिलाने का झांसा देकर यूं ठगे 30 हजार

- Advertisement -

सीकर. नौकरी व लोन दिलाने का झांसा देकर युवक से 30 हजार रुपए की ठगी कर ली। युवक कंपनी के देहरादून आफिस भी चला गया। वहां पर कोई नहीं मिला। ओमप्रकाश यादव पुत्र प्रहलाद रामनिवासी मंगलपुरा तन बानूड़ा दांतारामगढ़ हाल बालाजी धर्मकांटा ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को कावेरी बिजनेस साल्यूशन के नाम से उसके पास फोन आया। उन्होंने उसे जॉब दिलाने व लोन कराने के लिए कहा। उसके पास कंपनी के कई लोगों ने फोन किए। उन्होंने नौकरी के लिए उसका बायोडाटा ले लिया और मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद नौकरी के लिए ऑफर लेटर ले लिया। उसके बाद 5 लाख रुपए का लोन देने के लिए फाइलें ले ली। उन्होंने तीन फाइलों के लिए चार्ज 30220 रुपए मांगा। इसके बाद उसने कंपनी के अकाउंट में रुपए डाल दिए। काफी दिनों तक नौकरी नहीं लगी। तब उसने कंपनी में कॉल किया। उन्होंने फोन नंबर भी नहीं उठाया। इसके बाद उसने कंपनी की वेबसाइट और मेल पर शिकायत भेजी। वह कंपनी के देहरादून आफिस में भी जाकर आया। वहां पर कंपनी का कोई आफिस ही नहीं था। तब उसने नौकरी व रुपए नहीं मिलने उद्योगनगर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -