- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से 3 वर्षीय मासूम व बुजुर्ग की मौत

कोरोना से 3 वर्षीय मासूम व बुजुर्ग की मौत

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरेाना ने फिर एक बुजुर्ग व तीन वर्षीय मासूम की जान ले ली। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले के फतेहपुर कस्बे की ढाणी लावण्डा थोई के 81 वर्षीय बुजुर्ग की जयपुर के चिरायू अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि श्रीमाधोपुर के सिमारला जागीर गांव के 3 वर्षीय मासूम ने जयपुर के ही जेके लॉन अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल में किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से जिले में अब तक कुल 330 जनों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 229 कोरोना मरीजों की मौत कोरोना की दूसरी लहर में इस साल एक मार्च के बाद हुई है।
28 नए पॉजिटिव, 117 हुए स्वस्थइधर, कोरोना संक्रमण नए मामले मंगलवार को भी घटे। जिलेभर में मंगलवार को 28 नए कोरोना मरीज मिले। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 117 रही। जिसके बाद कोरेाना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी गिरकर 550 पहुंच गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को खण्डेला, कूदन व पिपराली ब्लॉक में 3-3, सीकर शहर, फतेहपुर व नीमकाथाना ब्लॉक में 4-4 तथा श्रीमाधोपुर व दांता ब्लॉक में 5-5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनके उपचार के साथ संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की कवायद शुरू कर दी गई है।
1029 नए सैम्पल लिएचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कोरोना जांच के लिए जिलेभर से 1029 नए सैंपल लिए गए। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 67 हजार 630 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 706 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिनमें से 29 हजार 826 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 9 हजार 82 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 245 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। वहीं 87 हजार 453 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ग्रामीण शिविरों में 704 रोगी लाभान्वितचिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट व आरबीएसके की टीम द्वारा मंगलवार को जिले के 17 गांवों में लगे शिविरों में 271 पुरूष, 310 महिलाएं और 123 बच्चों को लाभान्वित किया गया। वहीं 84 जनों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए। गांवों में 704 पीडित लोगों को लाभान्वित किया गया। इनमें 162 खांसी, 63 बुखार, 38 डायबिटिज, 52 हाईपरटेंशन, 34 किडनी व 302 अन्य बीमारियों से पीडि़त शामिल थे। इसके अलावा 40 गर्भवती महिलाओं व 14 नवप्रसूताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -