- Advertisement -
HomeRajasthan NewsShivira Calendar 2019-20 शिविरा कैलेंडर जारी : 247 दिन शिक्षण, ग्रीष्मावकाश 17...

Shivira Calendar 2019-20 शिविरा कैलेंडर जारी : 247 दिन शिक्षण, ग्रीष्मावकाश 17 मई 30 जून तक

- Advertisement -

आजकलराजस्थान / बीकानेर

शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2019-20 का शिविरा पंचांग Shivira Calendar 2019-20 जारी कर दिया है। अगले शिक्षण सत्र में इसी कैलेण्डर के अनुसार राज्य के स्कूलों का संचालन होगा।

वर्तमान सरकार ने पिछली सरकार के शीतकालीन व ग्रीष्मावकाश को बदल दिया है। अब शीतकालीन अवकाश पूर्व की तरह 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होंगे जबकि ग्रीष्मावकाश 17 मई से 30 जून तक रखे गए हैं, लेकिन शैक्षिक स्टॉफ को 24 जून को स्कूलों में आना होगा। स्कूलों में बच्चे एक जुलाई को ही आएंगे।

क्रम संख्या शिविरा कैलेंडर / पंचांग माहवार
शिक्षा सत्र 2019-20
1 शिविरा पंचांग जुलाई 2019
2 शिविरा पंचांग अगस्त 2019
3 शिविरा पंचांग सितम्बर 2019
4 शिविरा पंचांग अक्टूबर 2019
5 शिविरा पंचांग नवम्बर 2019
6 शिविरा पंचांग दिसम्बर 2019
7 शिविरा पंचांग जनवरी 2020
8 शिविरा पंचांग फरवरी 2020
9 शिविरा पंचांग मार्च 2020
10 शिविरा पंचांग अप्रैल 2020
11 शिविरा पंचांग मई 2020
12 शिविरा पंचांग जून 2020

पिछली सरकार ने शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 7 जनवरी तक कर दिए थे तो ग्रीष्मावकाश 10 मई से 18 जून तक कर दिए थे। सरकार बदलते ही कांग्रेस सरकार ने स्कूलों के समय में भी परिवर्तन कर दिया था और अब शिविरा कैलेण्डर Shivira Calendar 2019-20 में भी बदलाव कर पूर्व की तरह करने का प्रयास किया है।

Read More:


माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश 15 जुलाई तक

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शिविरा कैलेण्डर Shivira Calendar 2019-20 के अनुसार शिक्षण सत्र 2018-19 की पूरक परीक्षाएं 4 से 6 जुलाई तक होगी। माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश 15 जुलाई तक दिए जा सकेंगे। जारी शिविरा कैलेण्डर Shivira Calendar 2019-20 के अनुसार स्कूलों में प्रथम परख 19 से 21 अगस्त, द्वितीय परख 17 से 19 अक्टूबर व तृतीय परख 13 से 15 फरवरी 2020 को होगी।


अद्र्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाएं Shivira Calendar 2019-20

अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 11 से 24 दिसम्बर तक होगी तथा 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे जो 31 दिसम्बर तक होंगे। शीतकालीन अवकाश के बाद 1 जनवरी 2020 को स्कूल वापस खुलेंगे। शिविरा कैलेण्डर Shivira panchang के अनुसार शिक्षण सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षाएं 9 अप्रेल से 24 अप्रेल 2020 तक आयोजित की जाएगी, स्थानीय परीक्षाओं का परिणाम 30 अप्रेल को घोषित किया जाएगा।
नया शिक्षण सत्र एक मई से होगा शुरू

नया शिक्षण सत्र 2020-21 एक मई से शुरू हो जाएगा, जो 16 मई तक चलेगा। 17 मई से 30 जून तक विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश रहेगा लेकिन शिक्षकों को 24 जून से स्कूलों में उपस्थिति देनी होगी। इस प्रकार कांग्रेस सरकार ने शिक्षकों के अवकाशों में 14 दिन की कटौती कर दी है। जिसमें 7 दिन शीतकालीन अवकाशों में व 7 दिन ग्रीष्मावकाशों में कटौती की गई है। जिसका विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है।
इन दिवस को रहेगा अवकाश

22 अक्टूबर से 2 नवंबर : मध्यावधि अवकाश25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर : शीतकालीन अवकाश17 मई से 30 जून 2020 : ग्रीष्मकालीन अवकाश (बच्चों के लिए)17 मई से 23 जून2020 : ग्रीष्मावकाश (शिक्षकों के लिए)


शिक्षक सम्मेलन व खेलकूद Shivira Calender

शिक्षकों के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 20 व 21 सितंबर को व राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 22 व 23 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे। शिक्षकों की खेलकूद प्रतियोगिताएं भी इस प्रकार आयोजित करने का कैलेण्डर जारी किया गया है। इसके अनुसार 11 व 12 नवम्बर को तहसील स्तरीय शिक्षक खेलकूद व 18 व 19 नवम्बर को जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी। जबकि राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद 26 से 28 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -