झुंझुनूं. शहर के चाैबारी मंडी क्षेत्र में मंगलवार शाम एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया। एक युवक यहां स्थित करीब 200 फीट गहरी खदान में उतर गया। खाई में उतरने का कोई रास्ता नहीं है और युवक पत्थरों के सहारे करीब 70 फीट तक पहुंच गया, लेकिन जब उसने वापस आने की कोशिश की तो घबरा गया। उसे कहीं रास्ता नहीं दिखाई दिया और वह बाहर निकालने के लिए चिल्लाने लगा।गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसकी आवाज सुन ली। इस व्यक्ति ने खदान में झांक कर देखा तो आश्चर्य चकित रह गया। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से क्रेन के जरिए युवक को बाहर निकाला।पुलिस के अनुसार शहर में मोतीलाल स्टेडियम के समीप रहने वाला एक युवक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चाैबारी मंडी में करीब 200 फीट गहरी खदान में उतर गया। वह करीब 70 फीट तक पहुंच गया। इसके बाद वह एक समतल जगह पर बैठ गया। वहां से उसकी वापस आने की हिम्मत नहीं हुई। घबराए हुए युवक ने चिल्लाना शुरू किया। उसकी आवाजें सुन कर वहां से गुजर रहे एक चालक ने पास जाकर देखा तो युवक दिखाई दिया। चालक ने क्रेशर पर काम करने वाले मजदूराें काे बताया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लाेग एकत्रित हाे गए। सूचना पर काेतवाली थाने के एएसआई सत्यप्रकाश, कांस्टेबल दिनेश, रोहित और वाहन चालक होशियार सिंह माैके पर पहुंचे। एक बार तो पुलिस भी सोच में पड़ गई कि युवक इतने नीचे उतरा कैसे। इसके बाद एक हाइड्रोलिक क्रेन मंगवाई गई। इसके बाद रस्से के सहारे युवक को बाहर निकाला गया।सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है युवक, मोबाइल भी नहीं थासामने आया है कि युवक सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। वह अक्सर इधर आता रहता है। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह खदान में उतरा क्यों। बाहर निकालने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। खदान में उतरते समय युवक के पास कोई मोबाइल तक नहीं था।माउंटेनरिंग करने वाले युवक ने निकालायुवक को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने एक युवक का पता लगाया। जो माउंटेनियरिंग करता है। यह युवक अपने साथ एक सेफ्टी बैल्ट लेकर आया। क्रेन के रस्से की मदद से यह युवक नीचे उतरा और फिर उसे अपने साथ लेकर बाहर आया। युवक को बाहर निकालने में करीब पौन घंटे का समय लगा।
200 फीट गहरी खदान में उतरा युवक, 70 फीट तक पहुंचा, डर लगा तो चिल्लाया-बाहर निकालो, पौन घंटे बाद निकाला गया
- Advertisement -