- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatराजस्थान आए इटली के 16 पर्यटक कोरोना वायरस पॉजिटिव; ये 6 जिलों...

राजस्थान आए इटली के 16 पर्यटक कोरोना वायरस पॉजिटिव; ये 6 जिलों में घूमे, 6 होटलों में ठहरे और 215 लोगों के संपर्क में आए

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/जयपुर. इटली से भारत घूमने आए 26 लोगों के ग्रुप में से 16 में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इन्हें घुमाने वालाड्राइवर भी वायरस से संक्रमित है।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि ग्रुप के सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया । आजकल की पड़ताल में पता चला कि इटली के 26 पर्यटकों का दल राजस्थान के 6 जिलों में 8 दिन तक घूमा।

इस दौरान ये लोग 6 होटलों में ठहरे। इन सभी होटलों के कमरे सील कर दिए गए हैं। होटल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि इन होटलों में किसी अन्य व्यक्ति को कमरे न दिए जाएं। इन पर्यटकों के संपर्क में आए होटल के स्टाफ व अन्य लोगों को 28 दिन तक सर्विलांस मेंरखने के निर्देश दिए गए हैं।

  स्वास्थ्य विभाग ने होटलों को निर्देश दिए कि पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों को निगरानी में रखा जाए।21 फरवरी से 28 फरवरी तक राजस्थान में घूमता रहा यह दल इटली के इस दल में 23 विदेशीपर्यटक, एक ड्राइवर, एक हेल्पर और एक गाइड शामिल है।

यह दल 21 फरवरी को सबसे पहले झुंझुनूं पहुंचा। जहां होटल कैसल मंडावा में ठहरा था। इसके बाद 22 को बीकानेर के होटल गजकेसरी में ठहरा। 23 और 24 को जैसलमेर के होटल रंगमहल में एक रात रुका।

यहां से दल जोधपुर आ गया और होटल पार्क में रुका। इसके बाद 26 को उदयपुर पहुंचा और वहां होटल ट्राइडेंट में रुका। 28 फरवरी कोयह दल उदयपुर से जयपुर आया।इटली के पर्यटकों के संपर्क में 215 लोग आए- स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इटली के पर्यटकों को संपर्क में 215 लोग आए हैं। इनमें से 93 लोगों के नमूने लिए गए हैं। 51 की रिपोर्ट निगेटिव और 42 की रिपोर्ट आना बाकी है।

झुंझुनू में 59, जोधपुर में 14, बीकानेर में 44, जैसलमेर 14, उदयपुर में 6 लोग इन पर्यटकों के संपर्क में आए। जयपुर में होटल और अस्पताल के स्टाफ को मिलाकर 78 लोग इन पर्यटकों के संपर्क में आए।इन पर्यटन स्थलों पर घूमा दल

झुंझनू: मंडावा में चौखानी लडिया हवेली, सराफ हवेली, रघुनाथ मंदिर, गोल्डन हवेली।उदयपुर: फतह सागर, सज्जनगढ़, सहेलियों की बाड़ी, सेलिब्रेशन मॉल, बापू बाजार, अश्विनी बाजार घूमे। नागदा, एकलिंगजी, जगदीश मंदिर क्षेत्र घूमे और पीछोला में सवारी की।जयपुर:जंतर-मंतर, हवा महल, जल महल होते हुए आमेर गए।जोधपुर: उमेद भवन, मेहरानगढ़ के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी घूमने गया।जैसलमेर: नथमल हवेली, पटवा हवेली, सोनार किला, मुख्य बाजार और मिट्टी को धोरों की जगह पर भी घूमे।सफर में ही बिगड़ गई थी।

एंड्री कार्ली की तबीयत28 फरवरी को सफर के दौरान जयपुर रोड पर एंड्री कार्ली की तबीयत बिगड़ गई थी। यहां होटल रमाडा पहुंचते ही उसे तत्काल एंबुलेंस से फोर्टिस अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। 29 को उसकी कोरोनावायरस सैंपल की जांच की गई जो कि नेगेटिव आई। इसके बाद 2 मार्च को स्थानीय लैब में हुई जांच में कोरोनावायरस के लक्षण पॉजिटिव पाए गए। इसकी पुष्टि 3 मार्च को पुणे स्थित लैब ने भी कर दी। 3 मार्च को हीएंड्री कार्ली की पत्नी में भी कोरोना के लक्षण मिले। 

Coronavirus Jaipur | Coronavirus Rajasthan Jaipur Latest News and Updates On Italy Tourist Group

दिल्ली में आईटीबीपी कैंप में इटली के नागरिकों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -