कक्षा 6 से 11वीं तक के बच्चे होंगे लाभान्वित जैसलमेर | सालभर स्कूल में पढ़ाई करने के बाद शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए छुट्टियों को भी उपयोगी बनाने की तैयारी कर ली है। विभाग की ओर से नवाचार के माध्यम से स्कूली बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में 15 दिवसीय खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहीं नहीं यहां आने वाले हर बच्चे को 100 रुपए प्रतिदिन का भत्ता भी दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक दिन पहले ही इसके लिए विशेष गाइडलाइन और आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सभी माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि प्रशिक्षण शिविर किसी विद्यालय के खेल मैदान में ही किया जाए। खिलाड़ी के स्कूल से शिविर आयोजक स्कूल तक आने जाने का किराया भी रियायत दर में हो। हर खिलाड़ी को 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 200 रुपए प्रति खिलाड़ी यूनिफॉर्म अथवा उपकरण की खरीद के लिए खेल और खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार अधिकतम 3000 रुपए खर्च किए जाएंगे। जिले के संबंधित खेल के विद्यालयी, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को वरीयता से शामिल किया जाएगा, लेकिन इसके लिए खिलाड़ी कक्षा 6 से 11 तक के ही शामिल होंगे।
- Advertisement -