- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना का लगातार दूसरे दिन शून्य संक्रमण, वैक्सीन की 14 हजार डोज...

कोरोना का लगातार दूसरे दिन शून्य संक्रमण, वैक्सीन की 14 हजार डोज भी मिली

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना के लिहाज से शुक्रवार का दिन भी राहतभरा रहा। जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। वहीं, वैक्सीन की भी 14 हजार नई डोज मिली। जिससे शनिवार को भी जिले में वैक्सीनेशन जारी रह सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जुलाई महीने में ये तीसरा मौका है जब कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। ऐसे में कुल एक्टिव मरीज जिले में अब भी 30 रह गए हंै। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 24 हजार 351 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 21 हजार 504 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 1 लाख 2 हजार 373 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक के आंकड़ों की बात करें तो कुल 2 लाख 81 हजार 288 सैम्पल की जांच में अब तक 30 हजार 965 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें 30 हजार 600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 335 मरीजों की मौत हो चुकी है।
14 हजार वैक्सीन मिली, कल होगा वैक्सीनेशनकोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत जिले में शनिवार को भी वैक्सीनेशन होगा। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग को कोविशिल्ड वैक्सीन की 14 हजार डोज राज्य सरकार द्वारा और उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सीकर शहर में नेहरू पार्क के पास स्थित जनाना अस्पताल, एसके स्कूल की दो साइट, एसके कॉलेज में 18+ और 45+ के नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। वहीं स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18+ और 45+ के नागरिकों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
धोद उपखण्ड में सात स्थानों पर होगा टीकाकरण
कूदन बीसीएमओ डॉ जगदीश ओला ने बताया कि शनिवार को धोद उपखड क्षेत्र में सात स्थानों पर टीकाकरण होगा। कुण्डलपुर गांव में 18 + आयु वर्ग को द्वितीय डोज लगाई जाएगी। वहीं नांगवा, सिंगरावट, बोसाणा, बिड़ोली, गुनाठू और तासर बड़ी गांव में 45 + नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
 
खण्डेला उपखण्ड में सात स्थानों लगेगा टीका
उपखण्ड खंडेला में शनिवार को 45+आयु वर्ग के टीकाकरण ( कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज) लगाई जाएगी। बीसीएमओ डॉ नरेश पारीक ने बताया कि शनिवार को सीएचसी खण्डेला, सीएचसी कांवट, सीएचसी थोई, सब सेंटर गोकुल का बास, सब सेंटर रामपुरा केडीएल, सब सेंटर डाल्यावास, पीएचसी गोविन्दपुरा में टीका लगाया जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -