- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news1240 हैल्थ वर्कर्स ने लगवाया कोविड-19 का टीका, एक कोरोना पॉजिटिव

1240 हैल्थ वर्कर्स ने लगवाया कोविड-19 का टीका, एक कोरोना पॉजिटिव

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर (Sikar in Rajasthan)जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड-19 (Covid 19) टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले के 15 चिकित्सा संस्थानों में हैल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिलेभर में 1240 हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीलों में 32, धोद में 37, कूदन में 47, रामगढ़ सेठान में 55, लोसल में 63, रींगस में 83, दांता में 86, पाटन में 100, फतेहपुर में 102, श्रीमाधोपुर में 107, पलसाना में 112, गणेश्वर में 120, उप जिला अस्पताल अजीतगढ़ में 69, नीमकाथाना में 80 और श्री कल्याण अस्पताल में 147 हैल्थ वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
एक नया कोरोना मरीज मिलासीकर में नए कोरोना मरीजों के ग्राफ (Corona Graph) में कमी का दौर लगातार जारी है। सोमवार को भी जिले में एक नया कोरोना मरीज सामने आया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले में एक नया कोरोना पॉजिटिव शख्स मिला। जबकि पूर्व संक्रमित 6 मरीज स्वस्थ हुए। जिसके चलते कोरोना की रिकवरी दर में और इजाफा हो गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि नया कोरोना मरीज लक्ष्मणगढ ब्लॉक में मिला। जिसका उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं, प्रभावित इलाके में सैंपलिंग, स्पे्र व सैनिटाइजेशन की कवायद भी की गई है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9423 हो गई है। इनमें से 9294 स्वस्थ हो चुके है। जबकि 29 व्यक्ति उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 52 हजार 216 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 1 लाख 40 हजार 754 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में सोमवार केा लिए गए 344 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन हैं।
98.63 फीसदी हुई रिकवरीजिले में कोरोना रिकवरी (Corona Recovery Rate) की दर भी लगातार बढ़ रही है। जिले में सोमवार को रिकवरी दर बढ़कर 98.63 प्रतिशत बढ़ गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -