- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में 114 पहुंचे कोरोना के सक्रीय मरीज

सीकर में 114 पहुंचे कोरोना के सक्रीय मरीज

- Advertisement -

(8 corona positive found in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि पूर्व संक्रमित 18 मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या घटकर 114 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को नीमकाथाना ब्लॉक में 3, दांतारामगढ़ ब्लॉक में 2 तथा सीकर शहर, फतेहपुर व पिपराली ब्लॉक में 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जिनके इलाज के साथ संपर्क में आए लोगों के सैंपल की गतिविधी शुरू कर दी गई है।
649 सैंपल लिए स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेभर में बुधवार को 649 नए सैंपल लिए गए। सीएमएचओ ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 73 हजार 263 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 881 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 432 स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 14 हजार 706 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 420 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 92 हजार 911 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
टीके खत्म होने पर रुका टीकाकरण जिले में बुधवार को कोरोना टीकाकरण रुका रहा। टीके खत्म होने की वजह से जिलेभर में टीकाकरण नहीं हुआ। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वेक्सीन उपलब्ध होने पर आगामी दिनों में टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे।
1282 लोगों तक पहुंचाया उपचार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मोबाइल ओपीडी यूनिट व आरबीएसके टीमों की ओर से जिले के 16 गांवों में लगाए गए शिविरों में 496 पुरूष, 606 महिलाएं और 180 बच्चों को लाभान्वित किया गया। वहीं 140 व्यक्तियों के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। इस दौरान 80 खांसी, 57 बुखार, 85 डायबिटिज, 111 हाईपरटेंशन, 36 किडनी व 841 अन्य बीमारियों से पीडित व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा 45 गर्भवती महिलाओं व 28 नवप्रसूताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -