- Advertisement -
HomeRajasthan Newsलक्ष्मण गढ़ (सीकर)में खुलेगा पीएचडी खण्ड कार्यालय

लक्ष्मण गढ़ (सीकर)में खुलेगा पीएचडी खण्ड कार्यालय

- Advertisement -

आजकल राजस्थान न्यूज़ / सीकर

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में नया खण्ड कार्यालय स्वीकृत किया है ।इस सम्बंध में विभाग की सयुंक्त शासन सचिव अनुपमा जोरवाल ने क्षेत्र में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए सीकर के कार्यक्षेत्र का विभाजन कर सीकर खण्ड परियोजना का नाम बदलकर खण्ड लक्ष्मणगढ़ करने की स्वीकृति दे दी है।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ मुख्यालय पर ओ एंड एम का नया खण्ड कार्यालय खोलने से खण्ड सीकर में पांच उपखंड एवं लक्ष्मणगढ़(नवीन) में चार उपखंड कार्य करेंगे।

पुनर्गठन के बाद खण्ड सीकर में नगर उपखंड पहला सीकर, नगर उपखंड दूसरा सीकर,नगर उपखंड तीसरा सीकर, उपखंड पिपराली और जिला उपखंड सीकर के अधीनस्थ उपखण्ड कार्य करेंगे।

खण्ड लक्ष्मणगढ़ में उपखंड फतेहपुर शहरी,उपखंड फतेहपुर ग्रामीण, उपखंड लक्ष्मणगढ़ व उपखंड दांतारामगढ़ के अधीनस्थ उपखंड कार्य करेंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -