- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatराजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले ही चरण में 13 सीटों पर 68.22...

राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले ही चरण में 13 सीटों पर 68.22 % वोटिंग, 2014 से 3.95% ज्यादा

- Advertisement -

आजकल राजस्थान

67 साल के चुनाव इतिहास का रिकार्ड ताेड़कर वाेटिंग का नया इतिहास रचने की। प्रदेश में लाेकसभा चुनाव के पहले ही चरण की 13 सीटाें पर साेमवार काे रिकार्ड 68.22 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह 1952 से लेकर अब तक हुए 17 लाेकसभा चुनावाें में सबसे ज्यादा है और 2014 के लाेकसभा चुनाव से 3.95 प्रतिशत अधिक है। पिछले लाेकसभा चुनाव में इन 13 सीटाें पर 64.27 फीसदी मतदान हुआ था । देश में साेमवार चाैथे चरण का चुनाव था। इसके तहत राजस्थान सहित 8 अन्य राज्याें की 70 सीटाें पर वाेटिंग हुई।राजस्थान में सबसे ज्यादा 73.13 प्रतिशत वाेट बाड़मेर और सबसे कम 62.42 प्रतिशत वाेट पाली में पड़े। 2014 के लोकसभा चुनावों प्रदेश की सभी 25 संसदीय सीटों पर 63.1 % वोटिंग हुई थी, जाे पिछले सभी चुनावाें से ज्यादा थी। अजमेर काे छोड़कर शेष 12 सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। अजमेर में पिछले चुनावों के मुकाबले करीब 1% कम मतदान हुआ।मशीन ने किया परेशान नैनवां के बम्बूली मतदान केंद्र पर मशीन खराब हो जाने से 25 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ। खराब होने पर मशीन बदली गई। इसके बाद मतदान शुरू हो पाया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में वोट डाला। इस दौरान उनके साथ बेटे वैभव गहलोत, बहू, बेटी, पत्नी और पोतीभी मौजूद रहीं। अजमेर के कुंदन नगर में बूथ संख्य 197 पर ईवीएम खराब हो गई। यहां आधा घंटा मतदान रुका रहा। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ कीहाइकिंग बाेड कॉलाेनी में वोट डालने पहुंचीं। बेटे दुष्यंत सिंह भी रहे मौजूद। टोंक में आधा दर्जन से ज्यादा बूथों पर ईवीएम खराब हुई, बूथ नम्बर-104,111,152,199 की ईवीएम हुई खराब, काफी देर रुका रहा मतदान।इन सीटों पर सबकी निगाहें-1- जोधपुरयहां से मौजूदा सांसद औरकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला मुख्यमंत्री अशोकगहलोत के बेटे वैभव से है। वैभवपहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इस सीट परअशोक गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस सीट का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि पीएम मोदी ने राजस्थान में केवल चार सीटों पर जनसभाएं की उनमें से जोधपुर एक है।साथ हीभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो करके गजेंद्र के लिए वोट मांगे।2- झालावाड़-बारांझालावाड़ लोकसभा सीट पर वसुंधरा राजे केलगातार पांच बार जीत दर्ज करने के बादउनके बेटे दुष्यंत सिंह लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीते हैं। इस बार भी यहां से दुष्यंत भाजपा प्रत्याशी हैं।वहीं, उनका मुकाबला भाजयुमो के नेता रह चुके और भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में आए प्रमोद शर्मा से हैं। शर्मा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।3- टोंक सवाई माधोपुर:टोंक सवाईमाधोपुर सीट से सुखबीर सिंह जौनपुरिया वर्ष 2014 में सांसद बने थे। लगातार दूसरी बार इन्हें भाजपा ने मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके नमोनारायण मीणा से हैं। सुखबीर सिंह वसुंधरा गुट के अहम नेता माने जाते हैं। वहीं, इसी टोंक सीट से सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसलिए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के लिए भी अपने कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण के लिए सीट निकालना प्रतिष्ठा बन गयाहै।4- पाली:पाली सीट पर भाजपा के प्रत्याशी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। उनके सामने कांग्रेस ने दिग्गज नेता ब्रदीराम जाखड़ को चुनाव मैदान में उतारा है। वर्ष 2014 में मोदी लहर और जातिगत समीकरणों के चलते पीपी चौधरी भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे। इस बार भाजपा का एक गुट पीपी चौधरी के विरोध में था, लेकिनभाजपा ने विरोध दरकिनार कर पीपी चौधरी पर फिर से दांव आजमाया।29 सौ से ज्यादा मतदान केंद्र परवेबकांस्टिंगनिर्वाचन आयुक्त आनंद कुमार ने बताया कि 2900 से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकांस्टिंग कराई गई। इसके जरिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नजर रखी गई।13 सीटों पर किसके बीच है मुकाबला सीट भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी टोंक, सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनपुरिया नमोनारायण मीणा अजमेर भागीरथ सिंह चौधरी रिजु झुनझुनवाला पाली पीपी चौधरी ब्रदीराम जाखड़ जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत वैभव गहलोत बाड़मेर मानवेंद्र सिंह कैलाश चौधरी जालोर देवजी पटेल रतन देवासी उदयपुर अर्जुनलाल मीणा रघुवीर मीणा बांसवाड़ा कनकमल कटारा ताराचंद भगौरा चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी गोपाल सिंह ईडवा राजसमंद दीयाकुमारी देवकीनंदन भीलवाड़ा सुभाषचंद्र बाहेड़ी रामपाल शर्मा झालावाड़ बारां दुष्यंत सिंह प्रमोद शर्मा कोटा ओम बिड़ला रामनारायण मीणा राजस्थान में पिछले 17 चुनावों में वोटिंग %13 सीटों में से सिर्फ अजमेर में कम वोटिंग शहर 2019 2014 अजमेर 67.14 68.73 बांसवाड़ा 72.75 68.98 बाड़मेर 73.13 72.56 भीलवाड़ा 65.46 62.92 चित्तौड़गढ़ 72.11 64.47 जालौर 65.73 59.62 झालावाड़ 71.96 68.65 जोधपुर 68.40 62.50 कोटा 68.81 66.26 पाली 62.42 57.69 राजसमंद 64.70 57.78 सवाई-टोंक 62.80 61.02 उदयपुर 70.01 65.67

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -