- Advertisement -
HomeRajasthan Newsबाल सभाओं में शामिल होने के लिए शिक्षा मंत्री डोटासरा का वार्ड...

बाल सभाओं में शामिल होने के लिए शिक्षा मंत्री डोटासरा का वार्ड पंच, सरपंचोंं को लिखा पत्र

- Advertisement -
शिक्षा राज्य मंत्री ने 1 लाख 27 हजार 821 जन प्रतनिधियों को लिखा व्यक्तिशः पत्र
शिक्षा में जन भागीदारी के लिए मंगलवार को प्रदेशभर में होगी बालसभाएं
जनभागीदारी हेतु आमंत्रण की शिक्षा राज्य मंत्री ने की ऎतिहासिक पहल

राजस्थान  शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा (Education Minister govind dotasara) का वार्ड पंच/सरपंच को लिखा पत्र चर्चा में है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सरपंचोंं के साथ वार्ड पंचों के नाम भी ये पत्र लिखा है। पत्र का उद्देश्य सरकारी विद्यालयोंं में होने वाली बाल सभाओं में शामिल होकर नामांकन बढ़ाने के प्रयासों के लिए है । वही सरपंच , वार्ड पंच के साथ प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में 2 जुलाई मंगलवार को सार्वजनिक स्थल पर होने वाली बालसभाओं में विधायक, प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच सहित जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने समस्त विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा है। यहां तक ग्राम पंचायतोंं के वार्ड पंचों के नाम भी पत्र लिखा गया है । शिक्षा मंत्री के हस्ताक्षरों वाले ये पत्र विभाग के अधिकारी-कर्मचारी खुद जनप्रतिनिधियों को जाकर सौंप रहे हैंं। शिक्षा मंत्री ने पत्र लिखा कि 9 मई को सार्वजनिक स्थानों पर हुई बालसभाओं का नवाचार सफल रहा। जनसमुदाय एवं अभिभावकों को स्कूल से जोड़ने का नवाचार सफल रहा। अब 2 जुलाई को सुबह 8 से 11 बजे तक सार्वजनिक चौक-चौराहों पर बालसभाओं का आयोजन होगा, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला अधिकारिता एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कार्मिक संबलन के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे बालसभाओं में उपस्थित रहें, जिससे लोगों में रूझान बने एवं सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़े । गाैैरतलब है कि उच्च निर्देशो के अनुसार सभाओं में सामुदायिक बालसभाओं मे उपस्थित विशिष्ट जनों से वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान पर विशेष चर्चा की जायेगी। राजीव गांधी कॅरियर गाइडेंस पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाएगी। बालसभाओं का समय 2 जुलाई को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। बालसभाओं में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता तथा जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। सामुदायिक बाल सभा आयोजन के दौरान नव प्रवेश विधार्थियों का तिलक लगाकर तथा उनका मुहं मीठा करवाकर स्वागत किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर कक्षा 8, 10 व 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विधार्थियों का स्वागत किया जायेगा। प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है तथा दूसरा चरण 12 जूलाई तक आयोजित होगा। द्वितीय चरण में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट बच्चों को विभिन्न विधालयों से जोड़़ाा जाएगा। । सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं के साथ सम्मान भी होगा। 9 मई 2019 को आयोजित वृहद सामुदायिक बाल सभा के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों की जानकारी चौपाल पर दी जाएगी। इस दौरान संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना एवं उन्हें यथोचित सम्मान दिया जायेगा। इसी दौरान निशुल्क पाठय पुस्तकों का प्रतीकात्मक वितरण किया जाएगा। विभिन्न प्रकार की छात्रावृतियों एवं विभागीय परिलाभों की जानकारी दी जाएगीी। गत बाल सभाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक-एक बालक व बालिका को सम्मानित किया जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -