- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatसमलैंगिक प्रेमिका विवाहिता को भगा ले गई , थाने में दोनों शादी...

समलैंगिक प्रेमिका विवाहिता को भगा ले गई , थाने में दोनों शादी पर अड़ी

- Advertisement -

आजकलराजस्थान / शाहजहांपुर (अलवर)।

23 दिन पहले शाहजहांपुर कस्बे से लापता एक विवाहिता को पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से प्रेमी के साथ बरामद कर लिया, लेकिन शाहजहांपुर थाने लाने के बाद जो राज खुला उसने पुलिस को आश्चर्य में डाल दिया। पूछताछ में पता चला कि विवाहिता अपनी समलैंगिक प्रेमिका के साथ पति का घर छोड़कर आई और अपनी मर्जी से लिव इन रिलेशनशिप में उसके साथ मानेसर में रह रही थी।समलैंगिक प्रेमिका स्कूल गेम्स की नेशनल चैंपियन है। उनके बीच 4 साल से प्रेम संबंध था। दोनों खुद को बालिग बताते हुए थाने में ही साथ जीने-मरने और शादी पर अड़ गए।

पशोपेश में फंसे थाना प्रभारी ने दोनों को महिला स्टाफ की निगरानी में रखा है। मंगलवार को दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। इकताजपुर थाना गौड़ा (अलीगढ़) निवासी युवक शाहजहांपुर में रह रहा था।एक जून को उसकी पत्नी बिना बताए घर से कहीं चली गई। तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला तो पति ने शाहजहांपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

विवाहिता ने बताया कि परिवार वालों ने उसकी शादी जबरदस्ती कर दी थी। उसने परिवार वालों को उस युवती के बारे में बता कर अपनी शादी उससे ही कराने को कहा था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -