आजकल राजस्थान / बाड़मेर।
चौहटन थाना क्षेत्र के बावड़ी कलां में बुधवार को एक विवाहिता ने अपनी पांच बेटियों को टांके में फेंकने के बाद खुद ने भी छलांग लगा दी। टांके में डूबने से मां व पांच बेटियों की मौत हो गई। घटना के दौरान घर पर अन्य कोई नही था।प्रारंभिक जानकारी में आत्महत्या का कारण घेरलू कलह सामने आया है। घटना की जानकारी शाम को ग्रामीणों को पता चली।
जबकि हादसे दोपहर ढाई बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार विवाहिता वनूदेवी (42) पत्नी राणाराम निवासी बावड़ी कल्ला ने पुत्री संतोष (13), ममता (11), मैना (09), हंसा (07) व हेमलता (03) को घर के बाहर बने टांके में धकेल दिया। बाद में खुद ने भी टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी जुटाई है।
पुलिस ने घटनाक्रम के बाद पीहर पक्ष को सूचित किया। पुलिस ने सभी शवों को टांके से बाहर निकल लिया है। मृतका का पति चबरालों की ढाणी सारला की सरकारी स्कूल में शिक्षक है। घटना के वक्त वह स्कूल गया था।