जयपुर.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह दिल्ली में माैसम खराब हाेने के कारण थानागाजी नहीं आसके। एटीसी ने राहुल के हैलीकाॅप्टर काे उड़ने की अनुमति नहीं दी। वे थानागाजी गैंगरेप पीड़िता से मिलने आने वाले थे। अब वे गुरुवार काे आएंगे।राहुल दिल्ली से हैलीकाॅप्टर से रवाना हाेकर सुबह 9.30 बजे सीधे थानागाजी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और अलवर से कांग्रेस के लाेकसभा प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह भी उनके साथ थानागाजी आएंगे।
राहुल गांधी आज थानागाजी आएंगे, बुधवार को माैसम खराब हाेने से नहीं आ सके थे
- Advertisement -