रामगढ़ शेखावाटी. शहर में शुक्रवार रात आईपीएल पर सट्टा लगाते आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 37,400 रुपए और लाखों रुपए के सट्टेबाजी की हिसाब मिला है। सभी को एनएच 65 पर स्थित आपणो होटल से गिरफ्तार किया गया है। कस्बे में सटोरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार, पुलिस अधीक्षक को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि रामगढ़ स्थित एक होटल मे आईपीएल पर सट्टा चल रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर के आदेश पर फतेहपुर वृताधिकारी कुशालसिंह एवं कोतवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए देर आपणो होटल पर छापा मारा। इस दौरान वहां पर बैठे छह लोग मुंबई इंडियन बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल मैच पर खाईवाली लगाईवाली कर रहे थे। पुलिस रामगढ़ के वार्ड 25 से राकेश कुमार पुत्र दयाराम, वार्ड एक के चंद्रभान पुत्र हरलाल, निमा की ढाणी निवासी रवि पुत्र मनीराम जाखड़, वार्ड 17 के राकेश सैनी पुत्र हरिप्रसाद, फतेहपुर के वार्ड बतीस चूरू बस स्टैंड निवासी महेश कुमार पुत्र मोतूराम हरिजन, ढेढी ढाणी निवासी गजानंद पुत्र रामनिवास माली को गिरफ्तार किया। इनके पास से 11 मोबाइल, टीवी छतरी, सेटअप बाक्स और लाखों रुपए के हिसाब के कागजात समेत 37,400 रुपए बरामद किए।
- Advertisement -