- Advertisement -
HomeRajasthan Newsराजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने राजस्थान विधानसभा के वर्ष...

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने राजस्थान विधानसभा के वर्ष 2019-20 के लिए विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 16 अन्य समितियों का गठन किया

- Advertisement -

विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने किया समितियों का गठन

आजकल राजस्थान /जयपुर ।। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लिए विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 16 अन्य समितियों का गठन किया है ।

डा. जोशी ने जन लेखा समिति में श्री गुलाब चन्द कटारिया को सभापति मनोनीत किया है जबकि सर्वश्री परसराम मोरदिया , दयाराम परमार, विनोद कुमार, गुरमीत सिंह कुन्निर, मेवाराम जैन, मुरारीलाल, कालीचरण सराफ , वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, निर्मल कुमावत, संयम लोढा, महादेव सिंह तथा श्रीमती जाहिदा खान को सदस्य बनाया गया है ।

प्राक्कालन समिति (क) में श्री राजेन्द्र पारीक को सभापति एवं सर्वश्री भरोसी लाल, बिधुरी राजेन्द्र सिंह, हरीश चन्द्र मीना, पानाचन्दे मेघवाल, जोहरी लाल मीना, जोगेश्वलर गर्ग, सुरेन्द्र् सिंह राठौड, अभिनेश महर्षि, चन्र्दभान सिंह आक्याा , राजेन्द्रो सिंह गुढा, राजकुमार गौड, रामकेश एवं श्रीमती चन्द्र्कान्ताि मेघवाल को सदस्यच मनोनीत किया गया है ।

प्राक्कालन समिति (ख) में श्री भरत सिंह कुन्दानपुर को सभापति एवं सर्वश्री गजेन्द्र् सिंह शक्ता्वत, गोविंद राम, पदमाराम, बाबूलाल (कठूमर) , नरपत सिंह राजवी, ज्ञानचन्दि पारख, पुष्पेवन्द्रम सिंहv प्रताप सिंह, सतीश पूनिया, लाखन सिंह, खुशवीर सिंह, बलजीत यादव एवं श्रीमती सफिया जुबेर को सदस्यप बनाया गया है।

राजकीय उपक्रम समिति में श्री हेमाराम चौधरी को सभापति एवं सर्वश्री मदन प्रजापत, जगदीश चन्द्र , रूपाराम (जैसलमेर) , वीरेंदर सिंह, राजेन्द्रव राठौड, रामलाल शर्मा, विट्ठल शंकर अवस्थीष, राम प्रताप कासनिया, कान्ति प्रसाद, लक्ष्मसण मीणा एवं श्रीमती निर्मला सहरिया तथा श्रीमती किरण माहेश्वीरी को सदस्यय मनोनीत किया गया है ।

नियम समिति में सर्वश्री कैलाश चन्द्र मेघवाल, परसराम मोरदिया, दयाराम परमार, गोपाल लाल मीना, राकेश पारीक, अमीनुद्दीन कागजी, गोतम लाल, मंजीत धर्मपाल चौधरी, संयम लोढा एवं श्रीमती वसुन्धमरा राजे को सदस्य, मनोनीत किया गया है । विधानसभा अध्य क्ष इस समिति के पदेन सभापति होंगे ।

सदाचार समिति में श्री दीपेन्द्र सिंह को सभापति एवं सर्वश्री मेवाराम जैन, हरीश चन्द्रि मीना , रोहित बौहरा, संदीप शर्मा एवं श्रीमती वसुन्धकरा राजे, श्रीमती कृष्णाी पूनियॉं एवं श्रीमती सूर्यकांता व्या स को सदस्यह मनोनीत किया गया है ।

स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्था ओं संबंधी समिति में डा. राजकुमार शर्मा को सभापति एवं सर्वश्री अमित चाचाण, महेन्द्र विश्नोंई, रफीक खान, रामलाल मीणा, पृथ्वीयराज, दानिश अबरार, नारायण सिंह देवल, हरेन्द्र निनामा, सुभाष पूनिया, बिहारीलाल, बलवान पूनिया, सुरेश टाक एवं श्रीमती मनीषा पंवार को सदस्य, मनोनीत किया गया है ।

विशेषाधिकार समिति में श्रीमती शकुन्तगला रावत को सभापति एवं सर्वश्री जे.पी. चन्दे लिया, प्रशान्तक बैरवा, विजयपाल मिर्धा, वेद प्रकाश सोलंकी, बिहारीलाल, सुमित गोदारा, रामस्वररूप लाम्बा , संदीप कुमार, आलोक बेनीवाल एवं श्रीमती कृष्णा् पूनिया को सदस्यर मनोनीत किया गया है ।

गृह समिति में श्री रामलाल जाट को सभापति एवं सर्वश्री कैलाश चन्द्रस त्रिवेदी, खिलाडी लाल बैरवा, गोपाल लाल मीना, रफीक खान, रामप्रताप कासनिया, अशोक लाहोटी, लाखन सिंह एवं बलवान पूनिया को सदस्यत मनोनीत किया गया है ।

अधीनस्थक विधान संबं‍धी समिति में श्री नरेन्द्र बुडानिया को सभापति एवं सर्वश्री वेद प्रकाश सोलंकी, किसना राम विश्नोधई, जगदीश चन्द्र , गोपी चन्दक मीणा (जहाजपुर) , अविनाश, ललित कुमार ओस्तकवाल, राजेन्द्री सिंह गुढा एवं श्री बाबूलाल नागर को सदस्यी मनोनीत किया गया है ।

याचिका समिति में श्रीमती अनिता भदेल को सभापति एवं सर्व श्री गिरिराज सिंह, कैलाश चंद्र त्रिवेदी, गजराज खटाना, मुकेश कुमार भाकर, नरेंद्र नागर, अशोक डोगरा, रामप्रसाद, दीपचंद एवं ओम प्रकाश हुडला को सदस्य मनोनीत किया गया है।

सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति में श्री भंवर लाल शर्मा को सभापति एवं श्री सुरेश मोदी, मुरारीलाल, इंद्रराज सिंह गुर्जर, संदीप शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, छगन सिंह, पुखराज, बाबूलाल नागर, आलोक बेनीवाल एवं सुश्री दिव्या मदेरणा को सदस्य बनाया गया है।

प्रश्न एवं संदर्भ समिति में श्री बृजेंद्र सिंह ओला को सभापति एवं सर्व श्री खिलाड़ी लाल बैरवा, गिर्राज सिं,ह गजेंद्र सिंह शक्तावत, इंद्राज सिंह गुर्जर ,पूराराम चौधरी, अमृत लाल मीणा, अशोक लाहोटी एवं सुश्री दिव्या मदेरणा को सदस्य मनोनीत किया गया है।

पर्यावरण संबंधी समिति में श्री अर्जुन लाल जीनगर को सभापति एवं सर्व श्री कृष्णा राम विश्नोई, महेंद्र विश्नोई, राकेश पारीक, गणेश घोघरा, हाकम अली खाँ बाबूलाल (झाडोल), हमीर सिंह भायल, प्रताप लाल भील (गमेती) एवं श्री खुशवीर सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया है।

पुस्तकालय समिति में श्री राम नारायण मीणा को सभापति एवं सर्व श्री रामनिवास गावड़िया, सुदर्शन सिंह रावत, रोहित बोहरा, संजय शर्मा, गोविंद प्रसाद, जोराराम कुमावत एवं धर्म नारायण जोशी को सदस्य मनोनीत किया गया है।

महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति में श्रीमती मंजू देवी को सभापति एवं श्रीमती गंगा देवी, श्रीमती निर्मला सहरिया, श्रीमती मीना कंवर, श्रीमती मनीषा पंवार, श्रीमती सफिया जुबेर, श्रीमती सूर्यकांता व्यास, सुश्री सिद्धी कुमारी, श्रीमती शोभा रानी कुशवाहा, श्रीमती कल्पना देवी एवं श्रीमती रमीला खड़िया को सदस्य बनाया गया है ।

पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में श्री जितेंद्र सिंह को सभापति एवं सर्व श्री गजराज खटाना, चेतन सिंह चौध,री रामनिवास गावड़िया, सुदर्शन सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत , कन्हैयालाल, मोहन राम चौधरी, जबर सिंह सांखला, जोगिंदर सिंह अवाना एवं श्री गिरधारी लाल को सदस्यय मनोनीत किया गया है।

अनुसूचित जनजाति कल्यारण समिति में श्री महेन्द्र सिंह मालवीया को सभापति एवं सर्वश्री जौहरीलाल मीना, गणेश घोघरा, रामलाल मीणा, फूल सिंह मीणा, समाराम गरासिया, गौतम लाल, कैलाश चन्द्रि मीणा, गोपीचन्दस मीणा (आसपुर), राजकुमार रोत, श्रीमती इंद्रा एवं श्रीमती रमिला घडिया को सदस्यर मनोनीत किया गया है ।

अनुसूचित जाति कल्याण समिति में श्री अशोक खंडार को सभापति एवं सर्वश्री पदमाराम, पानाचंद मेघवाल, अमर सिंह, हीराराम, जगसी राम, बलवीर सिंह लूथरा, कालूराम, श्रीमती गंगा देवी, श्रीमती शोभा चौहान, श्रीमती संतोष एवं श्रीमती इंदिरा देवी को सदस्य मनोनीत किया गया है ।

अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति में श्री अमीन खान को सभापति एवं सर्व श्री दानिश अबरार, हाकम अली खाँ, अमीनुद्दीन कागजी, पब्बाराम, गुरदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रुपाराम एवं वाजिद अली को सदस्य मनोनीत किया गया है ।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -