जयपुर. लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में राजस्थानमें पहले चरण में सोमवार को13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।इन सीटों पर 115 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी,गजेंद्र सिंह शेखावत, राजकुमारी दीया कुमारी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। 2014 में इन सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा था।इन 13 सीटों मेंटोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां और कोटा शामिल हैं। इन सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे 115 उम्मीदवारों की किस्म्त का फैसला2 करोड़ 57 लाख 77 हजारमतदाता करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त आनंद कुमार के मुताबिक, 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 28 हजार 182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 4 हजार 484 और ग्रामीण क्षेत्रों में 23 हजार 698 मतदान केंद्र है। मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करेगा।इन सीटों पर सबकी निगाहें-1- जोधपुर:यहां से मौजूदा सांसद औरकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहेमुख्यमंत्री अशोकगहलोत के बेटे वैभव से है। वैभवपहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इस सीट परअशोक गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस सीट का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि पीएम मोदी ने यहां जनसभा की और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो करके गजेंद्र के लिए वोट मांगे हैं।2- झालावाड़-बारां:झालावाड़ लोकसभा सीट पर लगातार वसुंधरा राजे के बाद उनके बेटे दुष्यंत सिंह सांसद बनकर जीतते आए हैं। इस बार भी यहां से दुष्यंत भाजपा प्रत्याशी हैं।वहीं, उनका मुकाबला भाजयुमो के नेता रह चुके और भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में आए प्रमोद शर्मा से हैं। शर्मा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।3- टोंक सवाई माधोपुर:टोंक सवाईमाधोपुर सीट से सुखबीर सिंह जौनपुरिया वर्ष 2014 में सांसद बने थे। लगातार दूसरी बार इन्हें भाजपा ने मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके नमोनारायण मीणा से हैं। सुखबीर सिंह वसुंधरा गुट के अहम नेता माने जाते हैं। वहीं, इसी टोंक सीट से सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसलिए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के लिए भी अपने कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण के लिए सीट निकालना प्रतिष्ठा बन गयाहै।4- पाली:पाली सीट पर भाजपा के प्रत्याशी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। उनके सामने कांग्रेस ने दिग्गज नेता ब्रदीराम जाखड़ को मैदान में उतारा है। वर्ष 2014 में मोदी लहर और जातिगत समीकरणों के चलते पीपी चौधरी भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे। इस बार भाजपा का एक गुट पीपी चौधरी के विरोध में था।लेकिन, भाजपा ने विरोध दरकिनार कर पीपी चौधरी पर फिर से दांव आजमाया।29 सौ से ज्यादा मतदान केंद्र परवेबकांस्टिंगनिर्वाचन आयुक्त आनंद कुमार ने बताया कि 2900 से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकांस्टिंग होगी। इसके जरिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।13 सीटों पर किसके बीच है मुकाबला: सीट भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी टोंक, सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनपुरिया नमोनारायण मीणा अजमेर भागीरथ सिंह चौधरी रिजु झुनझुनवाला पाली पीपी चौधरी ब्रदीराम जाखड़ जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत वैभव गहलोत बाड़मेर मानवेंद्र सिंह कैलाश चौधरी जालोर देवजी पटेल रतन देवासी उदयपुर अर्जुनलाल मीणा रघुवीर मीणा बांसवाड़ा कनकमल कटारा ताराचंद भगौरा चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी गोपाल सिंह ईडवा राजसमंद दीयाकुमारी देवकीनंदन भीलवाड़ा सुभाषचंद्र बाहेड़ी रामपाल शर्मा झालावाड़ बारां दुष्यंत सिंह प्रमोद शर्मा कोटा ओम बिड़ला रामनारायण मीणा
- Advertisement -