आजकल राजस्थान-श्रीविजयनगर |
आजकल प्रदेश में अपराधी झपटमारी व चोरी की वारदात बेखौफ होकर दिनदहाड़े करने लगे हैं। गांव शिवपुरी में एक युवक महिला के कानों की बालियां छीन कर फरार हो गया। शाेर सुनकर अाए लाेगाें ने अाराेपी युवक काे गांव में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आराेपी युवक की पहचान 18 एसडी निवासी रणवीर(22) पुत्र लाभ सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शाम 6 बजे मूलाराम नाई के घर एक युवक आया। युवक ने मूलाराम की पत्नी भंवरीदेवी से किसी मिस्त्री के बारे पूछा। फिर चकमा देने के लिए पानी मांगा। भंवरीदेवी पानी लाने के लिए जैसे ही मुड़ी, युवक ने उसके कानों की बालियां झपट ली। भंवरी देवी के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और युवक काे पकड़ लिया।