आजकल राजस्थान /भरतपुर,
नदबई थाना क्षेत्र के गांव एचेंरा में विवाहिता की दहेज के लिए करने के मामले में पुलिस ने बुधवार देर शाम भरतपुर शहर में सर्किट हाउस के पास से आरोप मेंं वििवाहिताके पति मुुकेश को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने बुधवार को कई स्थानों पर दबिश दी। उधर, केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह इससे पहले ट्वीट कर इस केस में पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।गौरतलब रहे कि ऐंचेरा में गत 16 अप्रेल को विवाहिता राजवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मामले में मृतका के भाई नवाब सिंह ने पति मुकेश पुत्र मंगतू सिंह समेत अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। यह मामला उस समय अचानक सुर्खियों में आ गया, जब मंगलवार को केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शाम को प्रेस कांफ्रेंस में मृतका की 9 वर्षीय पुत्री रिया को मीडिया के सामने पेश किया। पुत्री ने अपने पापा मुकेश समेत अन्य परिजनों पर मम्मी से मारपीट करने और केरोसिन तेल डालकर मार देने का गंभीर आरोप लगाया था। मंत्री ने मामले में पुलिस की ओर से बरती जा रही ढिलाई को लेकर सख्त नाराजगी जताई थी। जिस पर एसपी हैदर अली जैदी ने मामले की जांच के लिए महिला थाने की एसआई श्रद्धा पचौरी को जांच के लिए नियुक्त किया था।
बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मंत्री को फोन कर आरोपी पति को गिरफ्तार करने की सूचना दी थी। लेकिन आरोपी पति के बुधवार सुबह तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर मंत्री ने अपनी नाराजगी ट्विटर हैण्डल पर ट्वीट कर जताई। इसमें मंत्री ने लिखा कि पुलिस ने उससे झूठ बोला जबकि अपराधी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। मैं उनके झूठ से तंग आ गया हूं। डिप्टी एसपी परमाल नामजद अधिकारी श्रद्धा पचौरी के बिना दबिश दे रहे हैं। मुझे इस 9 साल की लड़की को न्याय दिलाने के लिए समर्थन में सड़कों पर आने के लिए भरतपुर के लोगों की मदद चाहिए।