जयपुर. अलवर के थानागाजी इलाके में विवाहिता से हुए गैंगरेप की घटना में पुलिस के रवैये के विरोध में भाजपा गुरुवार को प्रदर्शन करेगी। भाजपा के नेता पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे। जयपुर में कलेट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, किरोड़ीलाल मीणा भी गुरुवार को अलवर पहुंचे। उन्होंने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए। सख्त कार्रवाई करते हुए जेल के पीछे पहुंचाने की मांग की।सांसद किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार सुबह 8 बजे अलवर पहुंचे। मीणा ने रूपवास में अभय सैनी के निवास पर सामाजिक संगठनों के लोगों से चर्चा की। जिसमें दुष्कर्म मामले में आगामी रणनीति तय की गई। इस दौरान वे अलवर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के धरने में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एसपी व एसएचओ पर सेक्शन 4 के तहत मुकदमा दर्ज करने की अपील की। साथ ही सरकार पर मामले को दबाने के आरोप लगाए। एसपी को हटा देने को कोई सजा है नहीं। इसलिए हमारी मांग है कि इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल के पीछे पहुंचाना चाहिए। जब तक पुलिस जेल के अंदर नहीं पहुंचेगी ये सुधरने वाली नहीं है।
भाजपा का प्रदर्शन आज, अलवर में करोड़ीलाल मीणा ने पुलिस वालों को जेल में डालने की मांग की
- Advertisement -