- Advertisement -
HomeRajasthan Newsबुनकारों का डेटा बैंक बनाया जाएगा

बुनकारों का डेटा बैंक बनाया जाएगा

- Advertisement -


आजकलराजस्थान /जयपुर, 27 जून।

उद्योग विभाग के आयुक्त डॉ. कृृष्णकांत पाठक ने कहा है कि प्रदेश में बुनकरों का डेटा बैंक बनाया जाएगा वहीं अभियान चलाकर बुनकर कार्ड बनाए जाएंगे।
डॉ. पाठक गुरुवार को यहां उद्योग भवन में बुनकर संघ, राजस्थान हाथकरघा विकास कारपोरेशन, प्रदेश के अलग अलग हिस्सों की एक दर्जन से अधिक बुनकर सहकारी समितियों के साथ ही प्रस्तावित हथकरघा कलस्टर प्रस्तावाें और कलस्टर प्रक्रिया के सरलीकरण व आवश्यक सुधार से संबंधित तीन अलग अलग बैठकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हथकरघा क्षेत्र से बिचौलियों को अलग कर बुनकरों तक सीधा लाभ पहुचाया जाएं। इसके लिए संस्थाओं को ठोस कार्य योजना के साथ आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि अपेरल क्षेत्र मेें बुनकरों को आगे लाना होगा और भविष्य के कलस्टरों में सामुहिक सुविधा क्षेत्र जिसमें लूम करघे आदि के साथ ही भण्डारण सुविधा, डिजाइनिंग व अन्य आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएं।
 डॉ. पाठक ने कहा कि बुनकर संघ व आरएसडीसी को गुणवत्ता नियंत्रण, तकनीकी मार्गदर्शन व मार्केटिंग सुविधा उपलब्ध कराने को आगे आना होगा।
 बैठक में बुनकर संघ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी, एमडी श्री आरके आमेरिया, आएसडीसी के नायब खान, संयुक्त निदेशक श्री सीबी नवल, श्रीयोगेन्द्र गुरनानी, उपनिदेशक चिरंजी लाल, बुनकर सेवा केन्द्र की उपनिदेशक, भारतीय शिल्प संस्थान की निदेशक तूलिका गुप्ता, नाबार्ड के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -