आजकलराजस्थान / जयपुर. शहर के मुहाना इलाके में शुक्रवार को एक फ्लैट में रहने वाली महिला की लाश मिलने का मामला सामने आया है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस के अनुसार मृतका 30 वर्षीया राजबाला मूल रुप से झुंझुनूं की रहने वाली थी। वह पिछले चार-पांच साल से मुहाना क्षेत्र के पटेल नगर में अपार्टमेंट में फ्लैट में रहती थी।बताया जा रहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार को फ्लैट से दुर्गंध आने पर राजबाला के पड़ौसियों ने पुलिस को सूचना दी। तब मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट पर बाहर से लॉक लगा हुआ था। संदेह होने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची। जहां दुर्गंध से पुलिसकर्मियों का हाल बेहाल हो गया।पुलिस ने शव की शिनाख्त कर राजबाला के झुंझुनूं में रहने वाले परिजनों से संपर्क किया और उसकी मौत की सूचना दी। तब सामने आया कि राजबाला पिछले करीब दो साल से परिजनों के संपर्क में नहीं थी। राजबाला का शव करीब तीन चार-दिन पुराना लग रहा है। तेज गर्मी से शव खराब हो गया। इससे दुर्गंध आने लगी।पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया शरीर पर कोई जाहिराना चोट के निशान नहीं मिले है। अब शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है। आसपास के लोगों से पता लगाया जा रहा है कि क्या राजबाला का किसी से मिलना जुलना था। क्या कोई उसके यहां आता जाता था।
फ्लैट में मिली महिला की लाश, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी सूचना, हत्या का संदेह
- Advertisement -