- आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया
- तीन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ मामला
- 4साल से आरोपी दे रहे थे नोकरी का झांसा
आजकल राजस्थान / श्रीगंगानगर.
लालच में लोग कैसे ठगी का शिकार हो जाते हैं इसका एक उदाहरण देखने को मिला है।चिकित्सा विभाग में एलडीसी की नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से सात लाख रुपए हड़प लिए और उसको फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर फरार हो गए। जब उसे ठगे जाने का पता चला तो उसने कोतवाली में मामला दर्ज कराया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि भांभू कॉलोनी निवासी सतनामदास पुत्र परसाराम ओड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2015 से अब तक आरोपी डीसी कॉलोनी सिरसा हरियाणा निवासी सुरेश कुमार पुत्र यशपाल, राजेश कुमार व हनुमानगढ़ निवासी संजय कुमार ने उसके पुत्र राजेश को चिकित्सा विभाग में एलडीसी की नौकरी लगाने का झांसा दिया और सात लाख रुपए में नौकरी लगाने का तय हुआ था। तीनों आरोपियों ने उसको एक नियुक्ति पत्र लाकर दिया और रुपए की नकदी ले गए। जब वह विभाग में गया तो नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। आरोपियों ने चिकित्सा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर उससे रुपए हड़प लिए। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक बलवंत राम को सौंपी है।