अजमेर. जिले की तीर्थनगरी पुष्कर में घूमने आई एक युवती से टूरिस्ट गाइड द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने अजमेर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता जयपुर की रहने वाली है। वह 7 मई को पुष्कर घूमने के गई थी। वहां उसकी पहचान आरोपी जीवन माली उर्फ जय से हुई। खुद को टूरिस्ट गाइड बताने वाले आरोपी जीवन माली उर्फ जय ने पीड़िता युवती को पुष्कर में घुमाया। पीड़िता का आरोप है कि जयपुर के लिए लौटते वक्त जीवन माली उसे अजमेर बस स्टैंड के सामने स्थित होटल में ले गया। वहां दोनों की आईडी लगाकर उन्होंने एक कमरा लिया। जहां जीवन माली ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसके 18 हजार रुपए भी लूट लिए और वहां से भाग निकला। उसने युवती को दुष्कर्म के बारे में किसी से भी जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी।तब पीड़िता ने गुरुवार को सिविल लाईन्स थाने पहुंचकर जीवन माली के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने युवती का मेडिकल मुआयना करवाया। वहीं, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है।
पुष्कर घूमने आए युवती से होटल में टूरिस्ट गाइड ने किया दुष्कर्म, सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज
- Advertisement -