चुनाव ड्यूटी के दौरान नियुक्त एसएसटी टीम के पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के एक आरोपी को बिछीवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी इंद्रजीत परमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी रामचंद्र पुत्र गटूलाल लबाना को ऋषभदेव क्षेत्र के जंगलों से गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल की रात को एसएसटी टीम चुनाव ड्यूटी के तहत डूंगरपुर से बिछीवाड़ा की तरफ आ रहे थे। बस स्टैंड के पास सिद्धि विनायक ढाबा में बाहर बैठे लोगों को शराब दी जा रही थी। ढाबे के अंदर भी शराब पिलाई जा रही थी। टोकने पर कांस्टेबल हिम्मतसिंह, अनिल कुमार के साथ हाथापाई कर मारपीट की। जानकारी मिलने के बाद जब टीम के सदस्य वहां पहुंचे तो सरेआम शराब बेची जा रही थी। इनकी ओर से जब कार्रवाई करते हुए मोबाइल से रिकार्डिंग की गई तो ढाबा संचालक ने वहां की लाइट बंद कर दी और टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की। वर्दी खींची। इसके चलते नेम प्लेट भी गिर गई थी।
- Advertisement -