आजकल राजस्थान :सीकर/
सीकर जिले के पाटन इलाके के बोपिया गांव में मंगलवार शाम को पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक के सिर में कुल्हाड़ी के वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निम्स अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान मंगलवार देर रात युवक की मौत हो गई। हमारे संवाददाता के अनुसार बोपिया निवासी पप्पू गुर्जर तथा हेमराज गुर्जर के बीच खेत को लेकर विवाद चल रहा था। करीब 5 साल पहले हुए विवाद के बाद गांव के लोगों ने फैसला कर पटवारी को बुलवाकर पत्थर गढ़ी करवा कर विवाद खत्म किया था। मंगलवार की शाम को हेमराज के पुत्र प्रदीप ने जेसीबी मशीन से एक सूखे पेड़ को उखडवा दिया। जिसके बाद पप्पू उसकी पत्नी तथा उसका नाबालिग पुत्र वहां आए तथा झगड़ा करने लगे। झगड़े के बाद प्रदीप अपने घर की तरफ आ गया तथा दरवाजा खोलते समय पप्पू के नाबालिग पुत्र ने प्रदीप के सर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। घायल प्रदीप को कोटपुतली केबीडीएम अस्पताल में ले जाया गया जहां से रेफर करने पर उसे जयपुर के निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्तपाल में इलाज के दौरान प्रदीप ने दम तोड़ दिया। मृतक प्रदीप के 4 माह का पुत्र है तथा प्रदीप बी.ए फाइनल का विद्यार्थी था।