आजकल राजस्थान /जयपुर,
राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में पति के सामने एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसके वीडियो वायरल करने की घटना के बाद अब प्रदेश मे सियासत भी गरमा गई है। अलवर व जयपुर में राजनैतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन शुरु हो गए है। राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गए है। बुधवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उत्तरप्रदेश से थानागाजी पहुंचे। वहीं, भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सिविल लाइंस पर अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वे बुधवार सुबह अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाएंगे। इसी कड़ी में वे दोपहर करीब 1 बजे सिविल लाइंस पहुंचे और सीएम हाउस की तरफ जाने लगे। लेकिन वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस बल ने किरोड़ी लाल व उनके समर्थकों को पहले ही रोक लिया।राजभवन व मुख्यमंत्री आवास की तरफ नहीं जाने दिया। तब समर्थकों ने वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर मामले में ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया और दोषियों को फांसी की सजा के साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की।दूसरी तरफ, भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर उत्तरप्रदेश से बुधवार को थानागाजी पहुंचे। जहां देवली उनियारा से विधायक हरिश्चंद्र मीणा भी उनके साथ रहे। सभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि दरिंदों की कोई जाति नहीं होती। किसी भी बेटी के साथ ऐसा अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चाहे इसके लिए हमें सड़कों पर उतरना पड़े। चंद्रशेखर ने कहा कि एसपी और थानाप्रभारी को हटाने से पीड़ित दंपती और उनके परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। न्याय तो तब होगा जब दोषियों को कठोर सजा मिलेगी। अगर जल्द ही ऐसा नहीं हुआ तो राजस्थान बंद करने का आह्वान किया जाएगा।