विराटनगर | कला जत्था के कलाकार मतदाताअाें काे मतदान के लिए जागरूक करते हुए। भास्कर न्यूज | विराटनगर कस्बे के जैन नसिया मंदिर में पंचायत समिति प्रशासन के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूक कार्यक्रम हुआ। इसमें तहसीलदार पुरुषोतम लाल ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर व्यक्ति को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं की भागीदारी अधिक होनी चाहिए। विकास अधिकारी भागीरथमल मीणा ने कहा कि बिना लोभ व लालच के जनप्रतिनिधियों को चुनना चाहिए। सीडीपीओ सुरज्ञानसिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व लोक गीतों के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया। विष्णु शर्मा ने स्वीप कार्यक्रम के बारें में जानकारी दी। सहायक अभिंयता नरेन्द्र लाखीवाल, सरपंच लालचंद शर्मा, रामशरण गुर्जर, ताराचंद रैगर, मुरारी सिंधु, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम शर्मा, दिलीप शर्मा, ओमप्रकाश चोधरी, विशबंर रैगर, रामेश्वर प्रसाद, प्रेेमलता, शिंभूदयाल गुर्जर, सुभाष चंद्र, पंचायत प्रसार अधिकारी महेश कुमार, जयराम मीणा, मंगल चंद्र, सैक्टर मजिस्ट्रेट रमेशचंद जैन, बीएलओ हरिकिशन यादव, उमराव गुर्जर, पंच देशराज बंजारा, लालचंद्र शर्मा, विमल शर्मा मौजूद रहे। बासना-टोडा मीना में डमी मतदान से किया जागरूक भानपुर कलां |
ग्राम पंचायत बासना एवं टोडा मीना में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के प्रति जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार डमी मतदान के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। पंचायत प्रसार अधिकारी हरीनारायण शर्मा ने बताया कि बासना में बस स्टैण्ड, चेची की ढाणी, घाटा जलधारी गांव एवं टोडामीना में भावगढ़ गांव एवं टोडेश्वर महादेव मन्दिर के सामने मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी, पारदर्शिता और जागरूकता से ही मतदान प्रतिशत बढ़ेगा जिससे स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना हो सकेगी। ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीना, गुलाबचंद बिवाल, एलडीसी धर्मेन्द्र जाटावत, पंचायत सहायक विजयलक्ष्मी शर्मा, बीएलओ मूलचंद बुनकर, निरंजन कुमार बारोलिया अादि उपस्थित थे। भानपुर कलां | बासना में ईवीएम की जानकारी देते अधिकारी।
Download