आजकल राजस्थान / दौसा.
किरोड़ी लाल मीणा का थानागाजी गैंग रेप मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को दौसा से जयपुर कूच टल गया है। जिसके बादकिरोड़ीलाल मीणा के समर्थकदिल्ली जयपुर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। बड़ी संख्या में लोग दौसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।जहां लागतार नारेबाजी की गई। भीड़ बढ़ती देख पुलिस को लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद भीड़ को रेलवे ट्रैक से खदेड़ दिया गया। जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई।दौसा रेलवे स्टेशन पर मची अफरा तफरी के बीच पुलिस ने किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में ले लिया। जिन्हे पुलिस अपने साथ रेलवे स्टेशन से बाहर ले गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री खौफ में आ गए। सभी ने स्टेशन से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस भी इस दौरान यात्रियों की मदद करती दिखी। जिन्हे समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।इससे पहले सभा स्थल परराजेंद्र राठौड़ और हनुमान बेनिवाल भी पहुंचे। दोनों ने थानागाजी मामले पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।गौरतलब है कि इस प्रदर्शन के दौरान अलवर गैंगरेप प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही व सिस्टम में रही कमी खामी के जिम्मेदारों पर भी कार्यवाही करवाने की मांग रखी जाएगी।राठौड़ बोले- महिलाओं के सम्मान की धज्जियां उड़ाने का काम हुआइस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पूरे हिंदुस्तान की नजर टिकी है। ये पहली घटना नहीं है। ये घटना किसी ना किसी कारण से बाहर आ गई। जब से ये सरकार बनी है तब से न जाने कितनी हमारी महिलाओं के मान सम्मान की धज्जियां उड़ाने का काम हुआ है। आज का समाचार पत्रों आपने पढ़ा होगा। भास्कर ने लिखा इस एक महीने के अंदर हमारी बच्चियों के साथ बहुत दुष्कर्म हुए। जिसमें से 13 मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। थानागाजी की घटना को जब सुनते हैं। इतने लंबे संसदीय जीवन के अंदर ऐसा न सुना न पढ़ा।हनुमान बेनिवाल बोले- सीएम के निर्देश पर मामला दबाया गयाहनुमान बेनिवाल ने कहा कि प्रदेश के अंदर अगर किरोड़ी लाल जी नहीं होते तो बलात्कार और वीडियो वायरल की इस घटना कागजों के अंदर दब के रह जाती। किरोड़ी लाल कोई नया काम नहीं कर रहे हैं। पिछले पांच साल कांग्रेस विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही थी। किरोड़ीलाल जी ने शंखनाद किया। एक बार फिर जयपुर कूच का आंदोलन शुरू किया। इतना बड़ा आंदोलन मैने राजस्थान में नहीं देखा। दुर्भाग्य इस बात का है जो 70 साल से मैरे भाई कांग्रेस को वोट डालते आए। बिना देखे वोट डाला। उस कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री के इशारे पर थानागाजी में जिस बालिका के साथ रेप किया गया। जिसका वीडियो वायरल हुआ। डीजी और सीएमओ के निर्देश थे कि छह तारीख तो जब तक पूरा वोट पोल नहीं हो जाए तब तक इस बात को लीक नहीं करना है। वरना पूरा वोट टूट जाएगा।