आजकल राजस्थान में भी फैनी तुफान का असर देखने को मिल रहा है। यहां दिन में आसमान में घने बादल छा गए। वहीं, राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। साथ ही बिजली गिरने से आमेर महल की दीवार का एक हिस्सा टुट के गिर गया। इससे पहले तुफान को देखते हुए पूर्व तटीय रेलवे (ईसीआर) द्वारा राजस्थान की अजमेर-पुरी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।शुक्रवार सुबह से जयपुर, दौसा, कोटपुतली में करीब 15 मिनट बारिश हुई। इसके साथ लालसोट और इसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी चली।मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में राजस्थान के अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में आंधी-तुफान की चेतावनी जारी की है। जिसके साथ करीब 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं जल सकती हैं।बीती रात प्रदेश न्यूनतमका तापमान शहर तापमान फालौदी 32.4 डिग्री जयपुर 27.9 डिग्री सवाई माधोपुर 27.0 डिग्री कोटा 27.4 डिग्री बाड़मेर 28.1 डिग्री
- Advertisement -