आजकलराजस्थान / कोटा
जिले के सांगोद थाना क्षेत्र के चनावता गांव के पास खेत में मंगलवार सुबह एक युवक का तीन दिन पुराना शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया। शव दुर्गन्ध मार रहा था। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त चनावता निवासी के रूप में की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि संभवत: अधिक शराब पीने से युवक की मौत हुई है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि नाहरिया व चनावता गांव के बीच सड़क किनारे खेत में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। शव काला पड़ा हुआ था। पहले तो शव की शिनाख्त नहीं हुई। बाद में एक जने ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान उसके मामा चनावता निवासी पप्पू उर्फ घनश्याम (36) के तौर पर की। बाद में पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उनसे भी शिनाख्त करवाई। शव पुराना होने से पुलिस ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि पप्पू 27 अप्रेल को घर से ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को भी सूचित किया गया है।ज्यादा शराब पीने से मौत
शराब सेवन का आदी थामामले में थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में ज्यादा शराब पीने से युवक की मौत होना सामने आया है। ग्रामीणों से बातचीत में यह सामने आया कि यूूवक शराब का आदी था। हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मिलने पर असल कारणों की तह तक जा सकेंगे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इधर, सांगोद अस्पताल के चिकित्सक पुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले। मौत की वजह तो विसरा जांच के बाद ही सामने आएगी। विसरा जांच के लिए भेज दिया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -