टोंक. बरकत कॉलोनी स्थित मदरसा अमीनुल इस्लामिया में दस्तारबंदी व जलसे का आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्षता काफला जामा मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद सईद अहमद ने की।
मुख्य अतिथि मौलवी मोहम्मद उमर नदवी थे। विशिष्ट अतिथि शहर काजी ताहिरुल इस्लाम थे। उन्होंने कुरान पूरा करने वाले तथा हाफिजों की दस्तारबंदी कर सनद दी।
उन्होंने तलबा रुशान अली, अमीर्रुहमान, मोहम्मद शादाब, मोहम्म आमीन, मोहम्मद अनस, सफीउद्दीन, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद अतीक, कामरान सैफी, मोहम्मद असरार को सांफा बंधवा सनद देकर सम्मानित किया।
जलसे की शुरुआत बुरहानउद्दीन ने की। साथ ही गत वर्ष ऑल इंडिया किरअत के मुकाबले में दूसरे स्थान पर आए मोहम्मद हसन तथा तृतीय आए मोहम्मद रहमान का सम्मान भी किया गया।
हर्षोल्लास के साथ मनाया उर्स
देवली. शहर स्थित हजरत झाड़ीशाह वली का उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जामा मस्जिद से चादर लेकर समाज के लोग निकले।
समाज के मोहम्मद इदरिश ने बताया कि इस दौरान जामा मस्जिद से मुस्लिम समाज के लोग चादर लेकर कव्वाली पढ़ते हुए निकले। जलसा मुख्य बाजार होता हुआ पहलवान बाबा के पहुंचा, जहां चादर पोशी की गई।
इस बीच जुलूस पर आधा दर्जन स्थानों पर हिन्दू समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की तथा शरबत का सेवन कराया। इस मौके पर कव्वालों ने कव्वालियां पेश की। शाम को नमाज ईशा के कव्वाल चांद कादरी, सईद सबरी ने कव्वाली की प्रस्तुति दी। वहीं दरगाह की आकर्षक सजावट की गई।