- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatजयपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश,छात्रा ने दिखाई...

जयपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश,छात्रा ने दिखाई जांबाज़ी

- Advertisement -

आजकल राजस्थान / जयपुर.विद्याधर नगर स्थित जगदंबा काॅलाेनी में रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा तनिष्का दिवाकर की हिम्मत के आगे बदमाशाें काे भागना पड़ा। छात्रा तनिष्का एक सहपाठी के साथ बुधवार शाम काे ट्यूशन जा रही थी। इस दाैरान बाइक सवार बदमाश पीछे से तेजी से आएऔर हाथ पकड़कर बाइक पर बिठाने का प्रयास किया। महज पांच से सात सैकण्ड के इस घटनाक्रम में तनिष्का सारा माजरा भांप गई और बदमाश के हाथ पर जाेर से दे मारा। सकपकाया बदमाश अपनी बाइक लेकर भागने लगा। तभी तनिष्का ने बदमाश की बाइक के नंबर देख लिए,जाे पुलिस काे बताए हैं।बहादुर छात्रा तनिष्का ने बताया कि बुधवार दाेपहर काे वह अपनी सहेली के साथ घर से काेचिंग के लिए पैदल रवाना हुई थी। कुछ दूरी पर चलने पर पीछे से बाइक सवार हेलमेट लगाए बदमाश आया और हाथ काे पकड़ लिया। कुछ देर के लिए वह समझ नहीं पाई। मगर बदमाश की हरकताें काे देखकर उसे अहसास हाे गया कि मामला गड़बड़ है। उसने तत्काल ही खुद काे संभाला और विराेध के लिए जाेर से चिल्लाई। तब साथ चल रही सहेली भी डर कर कुछ दूर हाे गई। इसी दाैरान बदमाश ने छात्रा काे पकड़ने के लिए हाथ आगे की ओर बढ़ाया ताे पहले से ही सतर्क तनिष्का ने पूरा दम लगाकर उसके हाथ पर दे मारा। छात्रा की ओर से अचानक वार करने से सकपकाया बदमाश बाइक लेकर भाग गया।छात्रा ने घर जाकर परिजनाें काे सूचना दी। तब परिजनाें ने बुधवार देर शाम काे विद्याधर नगर थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस गुरूवार काे घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें के फुटेज खंगालेगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -