बूंदी. गुरुवार सुबह करीब 6 बजेजिले के कापरेन थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन का आगे कूदकर जान दे दी। दोनों पास के ही गांव के रहने वाले थे। जिसके कारण घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया। वहीं, दोनों के शवों को ट्रैक से हटाकर मॉर्चरी में रखवाया।जानकारी अनुसार, हादसा अडिला गांव के पास दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर फाटक नंबर 124 पर हुआ। जहां दोनों एक साथ ट्रेन के आगे कूद गए। युवक-युवती अडिला गांव के ही बताए जा रहे हैं। दोनों के बीच करीब 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रह था। मृत युवक राकेश मीणा पहले से शादीशुदा था। जिसके बावजूद उसका प्रेमप्रसंग मृतक मनीषा मीणा से चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। माना जा रहा है कि इसके चलते दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
- Advertisement -