- Advertisement -
HomeSportsCricketक्रिकेट वर्ल्ड कपः वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

क्रिकेट वर्ल्ड कपः वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

- Advertisement -
BBC हिन्दी

नॉटिंघम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है.

इस मैच में पाकिस्तान 105 रनों पर ही धराशायी हो गया था और ऐसा लगने लगा था कि वेस्टइंडीज़ इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता है.

वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग का फैसला किया था और ये फैसला उनके पक्ष में रहा.

आपको ये भी रोचक लगेगा

वेस्टइंडीज़ की ओर से अकेले क्रिस गेल ने 50 रन बनाए. एस होप ने 11 रन और पूरन ने 34 रन बनाए.

वेस्टइंडीज़ की टीम ने 13.4 चार ओवर में ही 108 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में ये पाकिस्तान की लगातार 11वीं हार है. क्रिकेट समीक्षकों ने इसे पाकिस्तान की शर्मनाक हार करार दिया है.

इस मैच ने इतिहास में एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. सबसे कम ओवरों में सिमटने वाला ये विश्व कप इतिहास का चौथा मैच है.

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ वहाब रियाज़

वेस्टइंडीज़ की पारी

पाकिस्तान के 105 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाजों की टीम क्रिस गेल और एस होप ने बखूबी अपनी ज़िम्मेदारी निभाई.

गेल ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनाए.

पांचवें ओर की तीसरी गेंद पर जब एस होप पवेलियन लौटे तबतक वेस्टइंडीज़ का स्कोर 36 हो चुका था.

उनकी जगह ब्रावो आए, हालांकि वो बहुत कुछ नहीं कर पाए और शून्य पर आउट हो गए. जब गेल आउट हुए तब वेस्टइंडीज़ का स्कोर 77 पर पहुंच गया था और 10.5 ओवर हो चुके थे.

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके और जल्द ही पवैलियन लौट गए.

इमामुल हक़ दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए, जबकि फ़खर ज़मान और बाबर आज़म ने पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 22-22 रन बनाए.

पाकिस्तान के सात बल्लेबाज़ों का स्कोर दहाई तक भी नहीं पहुंच पाया.

पाकिस्तान वर्ल्ड कप

दो बल्लेबाज़ एक-एक रन बनाकर जबकि एक बल्लेबाज़ शादाब ख़ान शून्य पर आउट हो गए.

एक समय 75 रनों पर ही पाकिस्तान के 5 विकेट गिर चुके थे. पहले पॉवर प्ले में 45 रन पर पाकिस्तान तीन विकेट गंवा चुका था. जबकि 11वें ओवर में शुरू हुए पॉवर प्ले में 60 रनों पर पाकिस्तान के 7 विकेट गिर चुके थे.

वेस्टइंडीज़ की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट ओ थॉामस ने लिए, जबकि जो होल्डर ने 3, एडी रसल ने 2 और एसएस कोट्रेल के खाते में एक विकेट आया.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -