आजकल राजस्थान / मंडाना.
कोटा जिले में नेशनल हाइवे-52 पर कसार गांव के पास बुधवार देर रात जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इससे हाइवे से गुजर रहे लोगों की सांसें थम सी गई। दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को मंडाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे-52 पर रात करीब साढ़े नौ बजे एक ट्रक में रखे ड्रम से रिसकर कैमिकल सड़क पर फैल गया। इससे वहां से गुजर रहे कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इससे कई लोग अचेत हो गए तथा उल्टियां करने लगे। सूचना पाकर मण्डाना निवासी एजाज अहमद व फिरोज निजी वाहन लेेकर मौके पर पहुंचे तथा सिंहपुरा निवासी किशनलाल (65), मन्नालाल (62), माधोलाल (40), गोपालपुरा निवासी महावीर (40), लटूर सिंह (50), उम्मेदपुरा निवासी जगदीश (65), रामकल्याण (48), मण्डाना निवासी किरण (17) रियासत (25), मंजू (32) ललिता (45), चेतन (13), महावीर (17), करण (40), रुकमणि (48), सत्यनारायण (29), हरिराम (20), मीना ( 28), रावठा निवासी चतुर्भुज (63) को मण्डाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। वहां पर प्राथमिक उपचार कर इनकी छुट्टी की गई।
ड्रम फटने से फैला केमिकल
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी महेश करवाल ने आजकल राजस्थान को बताया कि किसी ट्रक से केमिकल का ड्रम फट जाने से सड़क पर केमिकल फैल गया। इससे केमिकल की गंध से वहां से गुजर रहे लोगों की तबीयत बिगड़ी। उन्होंने बताया कि कोटा से फायर ब्रिगेड मंगवाकर सड़क की धुलाई करवा दी गई है। और ट्रक को भी सड़क से हटवा दिया गया है।