उदयपुर | हाल ही में हांगकांग में हुई एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक विजेता उदयपुर के गौरव साहू रविवार काे अपने गृहनगर का उदयपुर पहुंचे। यहां खेल संघाें ओर खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत सम्मान किया। उदयपुर पहुंचने पर गाैरव ने कहा कि अब उनका लक्ष्य आगामी प्रतियाेगिताओ में देश के लिए पदक जीतना है। इसके लिए अभी से खास तैयारी की जाएगी। राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर गौरव का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद जीप में वाहन रैली निकालकर लव कुश इनडोर स्टेडियम ले जाया गया। लवकुश इंडाेर स्टेडियम में हुए सम्मान समाराेह में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुधीर बख्शी, दिनेश श्रीमाली, खेल अधिकारी अमृत कल्याणी, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव ललित मेहता ने गौरव को मेवाड़ी पगड़ी, ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
- Advertisement -