आजकल राजस्थान / जयपुर
पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनाव ( lok sabha election 2019 ) की आचार संहिता में उलझी युवाओं की नॉकरी की तलाश को अगले एक महीने में पंख लगने की उम्मीद है। आचार संहिता के कारण राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) व आरपीएससी ( RPSC ) ने कई भर्ती परीक्षाओं को टाल दिया था। हालांकि इनमें से कई परीक्षाओं की तिथि मतगणना के बाद घोषित हो गई और कई परीक्षाओं की तिथि इसी सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट का कहना है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हुई द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, प्रयोगशाला सहायक, विद्युत कंपनियों की तकीनीकी कर्मचारी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी हो सकता है। स्टेनोग्राफर की परीक्षा भी अगले महीने हो सकती है। विशेष शिक्षक भर्ती द्वितीय श्रेणी 2015 के चयनितों को भी अगले महीने नियुक्ति मिलने की संभावना है।
28 मई को कृषि सहित अन्य परीक्षा
29 मई को महिला अधिकारिता विभाग में संरक्षण अधिकारी परीक्षा-2018- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य ज्ञान, अपराह्न 3 से 6 बजे तक सोशल वर्क/लॉ विषय की परीक्षा होनी है।
सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रीकल्चर केमिस्ट्री) सुबह 9 से 11 बजे। दोपहर 3 से 5 बजे तक सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (बॉटनी) की परीक्षा। कॉलेज शिक्षा विभाग व्याख्याता सारंगी परीक्षा-2018 सुबह 9 से 12 बजे तक पेपर प्रथम, दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक पेपर द्वितीय की परीक्षा होनी है।
30 मई को सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (प्लांट पैथेलॉजी) परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक। व्याख्याता सारंगी के तहत सुबह 9 से 11 बजे तक पेपर तृतीय (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) 31 मई को सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 (टीएसपी-नॉन टीएसपी) होनी है।
27मई से शुरू होगा परीक्षाओं का दौर
आयोग की विभागवार भर्ती परीक्षाएं 27 से 31 मई तक होगी। इनमें कृषि, नगर नियोजन, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आइटीआइ और आर्थिक-सांख्यिकी विभाग भर्ती परीक्षा-2018 शामिल हैं। आयोग ने प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए है। 27 मई को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (टीएसपी/ नॉन टीएसपी) परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा। अपराह्न 3 से 5 बजे तक नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2018 होगी।