आजकलराजस्थान अलवर.
थानागाजी क्षेत्र में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप के मामले में मंगलवार को एक आरोपी इंद्राज गुर्जर को गिरफ्तार किया है।बाकी चारों छोटेलाल, अशोक, महेश गुर्जर औरहंसराज की तलाश की जा रहीहै।डीजीपी कपिल गर्ग ने प्रेस वार्ता कर मामले के बारे में जानकारी दी।आईजी सेंगथिर ने बताया कि इंद्राज गुर्जर (22) को कोटपूतली के पास से पकड़ा गया है,जो सरुंड थाना क्षेत्र मेंपातरेडी गांव केकसानो की ढाणीका निवासी है।प्रारंभिक जांच मे सामने आया है कि 26 अप्रैल को इंद्राज गुर्जरअपनीससुराल थानागाजी आया था। इस दौरान वह अपने साथियों छोटेलाल, अशोक, महेश गुर्जर और हंसराज से मिला। जिसमें से अशोक और छोटेलाल कोल ड्रिंक लेने बाजार आए हुए थे, तभी उनकी नजर पति-पत्नी पर पड़ गई। जिसके बाद दोनों ने इंद्राज, महेश और हंसराज को भी वहीं बुला लिया। पांचों ने दंपती का पीछा कर उन्हें रोका। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। फरार दो आरोपी नारायणपुरा के रहने वाले हैं। एक थानागाजी और एक बानसूर का रहने वाला है।वीडियो वायरल करने के नाम पर 10 हजार वसूले जांच में ये भी सामने आया है कि घटना के पाद आरोपियों ने पीड़ित पति का फोन नंबर ले लिया था। वे उसे कई दिनों तक वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करते रहे और 30 अप्रैल तक 10 हजार रुपए ले लिए। फिर से पैसों की डिमांड करने के बाद पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचा। जिसके बाद 2 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।डीजीपी कपिल गर्ग ने बताया किसभी आरोपियों को नामजद कर दिया गया है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 14 टीमें इस प्रकरण पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जहां तक केस को दबाने की बात है ऐसा नहीं है। 2 मई को मामला सामने आया। जिसके बाद कार्रवाई की गई।क्या है मामला अलवर जिले के थानागाजी इलाके में पति काे बंधक बनाकर पत्नी से 5 युवकाें ने न केवल सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि वीडियाे भी बना लिया। पीड़िता ने दाे मई काे रिपाेर्ट दी। इसमें कहा कि वह 26 अप्रैल काे दाेपहर 3 बजे पति के साथ बाइक से गांव लालवाड़ी से तालवृक्ष जा रही थी। थानागाजी-अलवर बाईपास रोड पर दुहार चाैगान वाले रास्ते से कुछ ही दूर पर उनकी बाइक के आगे 5 युवकाें ने अपनी 2 बाइक लगा दी औररोक लिया। युवकाें की उम्र 20-25 साल थी। युवक महिला व पति काे जबरन रेत के बड़े टीलों की तरफ ले गए। वहां उसके पति से पहले मारपीट की, फिर बंधक बना लिया। बाद में पांचों युवकों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले मैं पुलिस पर भी आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव के कारण मामले काे चार दिन तक दबाए रखा।