- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsरीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक,...

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

- Advertisement -

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की लगातार चूक सामने आ रही है। पहले परिणाम में लगातार गलती आने की वजह से बोर्ड की साख पर सवाल खड़े हो रहे थे। अब बोर्ड ने रीट द्वितीय लेवल में अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद एक प्रश्न को फिर गलत मान लिया है। इससे रीट लेवल द्वितीय में सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों का स्कोर बदलने की संभावना है। हालांकि बोर्ड अध्यक्ष की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि नई आंसर की से सिर्फ एक नंबर का अंतर आएगा। बेरोजगारों का कहना है कि यदि बोर्ड की ओर से इस तरह जल्दबाजी में परिणाम जारी नहीं किया जाता तो आपत्ति लेने की नौबत नहीं आती और परिणाम भी प्रभावित नहीं होता। अंतिम परिणाम जारी नहीं होने की वजह से शिक्षा विभाग भी 31 हजार पदों के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को अनलॉक नहीं कर पा रहा है।
बोर्ड की हड़बड़ी का बेरोजगारों पर क्या असर1. रीट पात्रता प्रमाण पत्र
परिणाम का पेंच लगातार उलझने की वजह से बोर्ड रीट पात्रता प्रमाण पत्र की प्रिटिंग भी नहीं करा सका है। क्योंकि बोर्ड की ओर से अंतिम परिणाम के बाद ही प्रमाण पत्र वितरण का काम किया जाएगा। हालांकि बोर्ड अध्यक्ष ने दावा किया इस महीने में पात्रता प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे।2. तृतीय श्रेणी की विज्ञप्ति
परिणाम उलझने की वजह से शिक्षा विभाग की ओर से 31 हजार पदों के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति भी अनलॉक नहीं हो रही है।
अब तक इसलिए विवादों में रीट….
-ढाई साल में रीट की भर्ती पांच बार स्थगित हुई। हालांकि सरकार की ओर से कोरोना को कारण बताया गया।-रीट में नकल का कनेक्शन आने की वजह से काफी हंगामा हुआ। सरकार हाईटेक नकल रोकने में फेल रही। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र वाट्सएप पर वायरल होने की वजह से मामला एसओजी तक पहुंचा।
-परिणाम में कई तरह की गलती होने की बजह से भी सवाल उठे।-फाइनल आंसर की से पहले परिणाम जारी होने के मामले ने काफी तूल पकड़ा। आखिर में अब बोर्ड को आपत्ति मांगकर बोनस अंक देने पड़े।
-बीएड व बीटीएसी विवाद की वजह से रीट 2021 रही विवादों में। हालांकि अब न्यायालय ने रीट प्रथम लेवल में बीएसटीसी डिग्रीधारियों को योग्य माना है।
नई आंसर की क्या असर
रीट प्रथम लेवल: बीएड के बाहर से थोड़ा बदलावबोर्ड की ओर से रीट प्रथम लेवल की आंसर की में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में रीट लेवल प्रथम की संभावित कट ऑफ में भी कोई बदलाव नहीं आएगा। लेकिन बीएड डिग्रीधारियों के प्रथम लेवल से आऊट होने की वजह से कट ऑफ नीचे आने की संभावना है।
रीट लेवल द्वितीय: कई के एक नंबर और बढ़ेगाअंग्रेजी में एक और बोनस अंक मिलने से कई बेरोजगारों को इसका फायदा मिलेगा। कई अभ्यर्थियों पर बोनस का असर नहीं आएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि रीट जैसी भर्ती में कुछ पॉइंट से अभ्यर्थियों का चयन हो जाता है और कुछ बाहर हो जाते हैं। नई आंसर की से लगभग सात लाख बेरोजगारों का परिणाम प्रभावित होगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -